UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज बजट का नया रिकॉर्ड बना दिया। प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया जो यूपी के लिए अब तक का सबसे बड़ा है। पिछली बार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6.90 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ था। इस बजट में प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश की राजधानी दिल्ली की तर्ज पर एरोसिटी बनाने का बड़ा ऐलान किया गया है। यह एरोसिटी 1500 एकड़ में फैला हुआ होगा।
रिकॉर्ड बजट में नई योजनाओं के लिए घटा फंड
अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए यूपी ने रिकॉर्ड बजट पेश किया है हालांकि नई योजनाओं के लिए फंड आवंटन कम हुआ है। वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक अगले वित्त वर्ष में जो खर्च होगा, उसमें से 24,863.57 करोड़ रुपये नई योजनाओं पर खर्च होंगे। पिछले साल बजट में नई योजनाओं के लिए 32,721 करोड़ रुपये का फंड अलग किया गया था।
UP Budget 2024 की खास बातें
प्रदेश सरकार ने अगले वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें 7,21,233.82 करोड़ रुपये की रिसीट्स का अनुमान लगाया गया है। इसमें रेवेन्यू रिसीट्स 6,06,802.40 करोड़ रुपये है और कैपिटल रिसीट्स 1,14,531.42 करोड़ रुपये। रेवेन्यू रिसीट्स में 4,88,902.84 करोड़ रुपये के टैक्स कलेक्शन का अनुमान लगाया है और सेंट्रल टैक्स पूल में 2,18,816.84 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी का अनुमान है। कुल 7,36,437.71 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है जिसमें 5,32,655.33 करोड़ रुपये रेवेन्यू अकाउंट और 2,03,782.38 करोड़ रुपये कैपिटल अकाउंट के लिए एलोकेट किए गए हैं। अगले वित्त वर्ष में 15,103.89 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया गया है।
प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट में निराश्रित महिलाओं के लिए डेस्टीट्यूट वुमन पेंश स्कीम के तहत दिए जाने वाले पेंशन को डबल करने का ऐलान किया है। इसके तहत पेंशन अमाउंट को 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का ऐलान हुआ है। दिसंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक इस योजना का फायदा 31,28,000 निराश्रित महिलाओं को मिल चुका है।