UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की काया पलटने वाली है और इसे दिल्ली की तरह की डेवलप किया जाएगा। यूपी की विधानसभा में आज प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राजधानी लखनऊ के लिए बड़ा एलान किया है। अपने बजट स्पीच में उन्होंने कहा कि दिल्ली की तरह लखनऊ में भी एरोसिटी डेवलप किया जाएगा। करीब 1500 एकड़ में फैले इस एरोसिटी में सेवन स्टार होटल, पार्क और वर्ल्ड लेवल के कंवेंशन सेंटर जैसी सुविधाएं होंगी। यूपी विधानसभा में 7.36 लाख करोड़ का बजट पेश हुआ है। इस बजट के पेश होते ही योगी आदित्यनाथ की सरकार ने रिकॉर्ड बना दिया क्योंकि यह यूपी का सबसे बड़ा बजट है।
UP Budget 2024: सरकार की चिप पॉलिसी का बखान
प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट स्पीच में कहा कि योगी सरकार ने सेमी कन्डक्टर यानी चिप से जुड़ी पॉलिसी को मंजूरी दी है और ऐसा करने वाला यह देश का चौथा राज्य बन गया है। इस नीति के जरिए प्रदेश में चिप प्लांट लगाने का रास्ता तैयार होगा। इस नीति से सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से यहां बड़े पैमाने पर निवेश आएगा।
रोजगार समेत निवेश प्रोत्साहित करने वाले इन कामों का जिक्र
प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट में रोजगार के मुद्दे पर कहा कि योगी सरकार अब तक करीब 6 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफल रही है और अब यूपी में बेरोजगारी की दर केवल 2.4 फीसदी रह गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने हैदराबाद में फार्मा कॉन्क्लेव आयोजित किया था जिसके सफल नतीजे मिल रहे हैं क्योंकि कई बड़ी फार्मा कम्पनियों ने यहां निवेश को लेकर दिलचस्पी दिखाई है। वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज के साथ 4 हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए MoU (मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग) पर साइन किए हैं। इस एमओयू के तहत यह यूपी में रिन्यूएबल एनर्जी और क्लीन टेक से जुड़े प्रोजेक्ट में निवेश करेगी।