Get App

UP Budget 2024: प्रभु श्रीराम को समर्पित है बजट, ये नए उत्तर प्रदेश में 'रामराज्‍य' की नींव रखेगा: CM योगी आदित्‍यनाथ

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है

Akhileshअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 4:08 PM
UP Budget 2024: प्रभु श्रीराम को समर्पित है बजट, ये नए उत्तर प्रदेश में 'रामराज्‍य' की नींव रखेगा: CM योगी आदित्‍यनाथ
UP Budget 2024: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना राज्य का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया किया

UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7.36 लाख करोड़ रुपये का राज्य का अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश किया। मुख्य रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, महिलाओं, युवाओं और किसानों के कल्याण पर केंद्रित इस बजट में छात्रों को टैबलेट या स्मार्ट फोन के डिटेल्स के लिए 4,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए 2,600 करोड़ और अयोध्या एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 150 करोड़ रुपये का भी प्रस्ताव किया गया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बजट को प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए कहा कि यूपी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट राज्य के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा में पेश किया जाने वाला राज्य का बजट नए उत्तर प्रदेश में 'रामराज्‍य' की नींव रखेगा। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना द्वारा आज विधानसभा में बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी सरकार का यह 8वां बजट है और हर साल बजट किसी न किसी थीम पर आधारित होता है। इस बार यह बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित है।

सीएम ने कहा, "आज का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित करते हुए लोकमंगल की भावनाओं के नाम किया गया है। बजट की शुरुआत में, उसके मध्य में और अंत में प्रभु श्री राम हैं तथा बजट के संकल्प के एक-एक शब्द में श्री राम हैं क्योंकि श्रीराम लोकमंगल के पर्याय हैं और यह बजट भी लोकमंगल को समर्पित करते हुए प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें