Union Budget 2024 : केंद्रीय बजट पेश होने की तारीख नजदीक आ गई है। यूनियन बजट से इकोनॉमी के हर सेक्टर की अपनी उम्मीदें होती हैं। वित्तमंत्री के बजट भाषण में शामिल ऐलान से कई सेक्टर खुश हो जाते हैं। कुछ सेक्टर अपनी उम्मीदें पूरी नहीं होने की वजह से मायूस रहते हैं। लेकिन, स्टॉक मार्केट्स पर बजट में होने वाले ऐलान की प्रतिक्रिया तुरंत दिख जाती है। कई बार बजट भाषण शुरू होने पर स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty चढ़ने लगते हैं तो कई बार गिरने लगते हैं। कई बार शुरुआत में चढ़ते हैं लेकिन आखिर में गिरकर बंद होते हैं। इसके उलट भी होता है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। उस पर स्टॉक मार्केट की प्रतिक्रिया कैसी रहेगी, यह तो उस दिन चलेगा। आइए यह जानते हैं कि पिछले 10 सालों में बजट के दिन शेयर बाजारों में खुशी रही है या मायूसी।