Union Budget 2024 : बीते 10 साल में बजट के दिन सेंसेक्स किस साल चढ़ा और किस साल गिरा?

Union Budget 2024 : स्टॉक मार्केट्स पर बजट में होने वाले ऐलान की प्रतिक्रिया तुरंत दिख जाती है। कई बार बजट भाषण शुरू होने पर स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty चढ़ने लगते हैं तो कई बार गिरने लगते हैं। कई बार शुरुआत में चढ़ते हैं लेकिन आखिर में गिरकर बंद होते हैं। इसके उलट भी होता है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 1:42 AM
Story continues below Advertisement
Union Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी, 2023 के बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन, कारोबार के अंत में सेंसेक्स 0.27 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। लेकिन, निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ था।

Union Budget 2024 : केंद्रीय बजट पेश होने की तारीख नजदीक आ गई है। यूनियन बजट से इकोनॉमी के हर सेक्टर की अपनी उम्मीदें होती हैं। वित्तमंत्री के बजट भाषण में शामिल ऐलान से कई सेक्टर खुश हो जाते हैं। कुछ सेक्टर अपनी उम्मीदें पूरी नहीं होने की वजह से मायूस रहते हैं। लेकिन, स्टॉक मार्केट्स पर बजट में होने वाले ऐलान की प्रतिक्रिया तुरंत दिख जाती है। कई बार बजट भाषण शुरू होने पर स्टॉक मार्केट के प्रमुख सूचकांक Sensex और Nifty चढ़ने लगते हैं तो कई बार गिरने लगते हैं। कई बार शुरुआत में चढ़ते हैं लेकिन आखिर में गिरकर बंद होते हैं। इसके उलट भी होता है। वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। उस पर स्टॉक मार्केट की प्रतिक्रिया कैसी रहेगी, यह तो उस दिन चलेगा। आइए यह जानते हैं कि पिछले 10 सालों में बजट के दिन शेयर बाजारों में खुशी रही है या मायूसी।

बजट 2024 : पूर्ण बजट 2014 के दिन स्टॉक मार्केट में गिरावट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली सरकार 2014 में बनाई थी। तब नरेंद्र मोदी सरकार के वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 10 जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया था। इस बजट में उन्होंने कई बड़े ऐलान किए थे। इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए इनवेस्टमेंट और एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाई थी। लेकिन, उस दिन स्टॉक मार्केट में हल्की बिकवाली हुई। सेंसेक्स 0.28 फीसदी गिरकर बंद हुआ।


यह भी पढ़ें : Budget 2024 : महीनों पहले बजट बनाने का काम शुरू कर देती है अफसरों की खास टीम, जानिए कौन-कौन है इस टीम में

2015 में स्टॉक मार्केट में आई थी तेजी

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी को यूनियन बजट पेश किया था। वित्तमंत्री ने वित्त वर्ष 2015-16 में फिस्कल डेफिसिट 3.9 फीसदी रखने का टारगेट तय किया था। स्टॉक मार्केट को सरकार का फिस्कल कंसॉलिडेशन का रोडमैप पंसद आया। इससे सेंसेक्स उस दिन 0.48 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

 शेयर बाजार में 2016 में आई थी गिरावट

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 29 फरवरी को यह बजट पेश किया था। उन्होंने इसमें किसानों की इनकम पांच साल में बढ़ाकर दोगुना करने का ऐलान किया था। उन्होंने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए फिस्कल डेफिसिट का 3.5 फीसदी का टारगेट तय किया था। स्टॉक मार्केट को फिस्कल डेफिसिट का ज्यादा टारगेट पंसद नहीं आया। बजट के दिन सेंसेक्स 0.66 फीसदी गिरकर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : Budget 2024 Expectations Live Updates: कामगारों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, बढ़ सकता है मिनिमम वेज

 शेयर बाजार में 2017 में आई थी शानदार तेजी

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 2017 में 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश किया था। इसमें किसानों, युवाओं और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए योजनाओं का ऐलान किया गया था। सरकार ने फिस्कल डेफिसिट का टारगेट सिर्फ 3 फीसदी रखने का ऐलान किया था। स्टॉक मार्केट को यह बजट बहुत पसंद आया। बजट के दिन संसद 1.76 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।

शेयर बाजारों में 2018 में आई थी गिरावट

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश किया था। यह उनका आखिरी बजट था। इस बजट में MSME, रोजगार के नए मौके बनाने और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस बढ़ाया गया था। फिस्कल डेफिसिट का टारगेट सरकार ने 3.3 फीसदी तय किया था। शेयर बाजार को इस बजट से थोड़ी निराशा हुई। यह 0.16 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

स्टॉक मार्केट 2019 में पूर्ण बजट के दिन गिरावट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाईं। तब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 जुलाई को वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश किया था। इससे पहले 1 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। उस साल 5 जुलाई को पूर्ण बजट के दिन शेयर बाजार 0.99 फीसदी गिरा था। लेकिन, 1 फरवरी को अंतरिम बजट के दिन 0.59 फीसदी चढ़ा था।

 स्टॉक मार्केट में 2020 में आई थी बड़ी गिरावट

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2020-21 का पूर्ण बजट पेश किया था। लेकिन, यह बजट इकोनॉमी के अलग-अलग सेक्टर और लोगों की उम्मीदें पूरी करने में नाकाम रहा। इकोनॉमी की सुस्त रफ्तार से पहले से निराशा थी। इन वजहों से बजट के दिन सेंसेक्स 2.43 फीसदी लुढ़कर बंद हुआ।

स्टॉक मार्केट में 2021 में आया था उछाल

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शेयर बाजार को पसंद आया था। बजट भाषण शुरू होने के बाद से सेंसेक्स ने चढ़ना शुरू किया था। फिर पूरे दिन स्टॉक मार्केट में तेजी का रुख बना रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 5 फीसदी उछलकर बंद हुआ।

 स्टॉक मार्केट में 2022 में भी आई थी तेजी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का 1 फरवरी, 2022 को पेश बजट भी पंसद आया था। इसकी वजह यह थी कि इसमें ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले उपायों का ऐलान था। साथ ही कोरोना की महामारी से बेहाल इकोनॉमी को सपोर्ट देने के लिए कई उपाय किए गए थे। इसका असर शेयर बाजारों पर पड़ा था। सेंसेक्स 1.36 फीसदी चढ़कर बंद हुआ था।

बजट 2024 : शेयर बाजार 2023 में मिलाजुला रुख

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी, 2023 के बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन, कारोबार के अंत में शेयर बाजार हल्की मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स 0.27 फीसदी तेजी के साथ बंद हुआ। लेकिन, निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2024 12:23 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।