Union Budget 2023: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2023 (Union Budget) में इनकम टैक्स की नई रीजीम पर मेहरबान नजर आई हैं। उन्होंने इसे अट्रैक्टिव बनाने के लिए कई तरह के ऐलान किए हैं। हालांकि, इसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी। अब यह साफ हो गया है कि सरकार का फोकस इनकम टैक्स की न्यू रीजीम पर होगा। अगर अगले कुछ सालों में सरकार ओल्ड रीजीम को बंद करने का ऐलान कर दें तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए। वित्तमंत्री ने एग्जेम्प्शन लिमिट बढ़ाने के अलावा स्लैब की संख्या घटाई है। इनकम टैक्स के रेट्स घटाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने नई रीजीम में नौकरी करने वाले लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन का भी ऐलान किया है।