Budget 2022-23: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया। बजट के दौरान मोदी सरकार का सबसे अधिक जोर देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर दिखा। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यस्था कोरोना के चलते आई मंदी से उबर रही है और यह बजट पब्लिक इनवेस्टमेंट के जरिए देश के आर्थिक ग्रोथ की नींव रखेगा।
वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए विभिन्न सेक्टर्स में टैक्स और इनसेंटिव को लेकर कई बड़े ऐलान किए। इन सबके चलते मोबाइल फोन और चार्जर सहित हमारी रोजोना की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले कई सामान अगले वित्त वर्ष में सस्ते होते दिख सकते हैं।
निर्मला सीतारमण ने पॉलिश्ड डायमंड और जेमस्टोन्स पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी है। साथ ही धीरे-धीरे कस्टम्स ड्यूटूी में दिए गए 350 से अधिक छूट को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री ने देश में बने कृषि उपकरणों और औजारों पर भी टैक्स में छूट बढ़ाने का ऐलान किया है
आइए जानते हैं कि इस तरह के तमाम प्रस्तावों से वित्त वर्ष 2022-23 में कौन सी चीजें सस्ती हो सकती हैं और कौने सी चीजों के दाम बढ़ने वाले हैं-
ये चीजें हो सकती हैं सस्ती
- लेदर आइटम (चमड़े के सामान)
- जेम्स (रत्न वाले पत्थर) और डायमंड
- सेलुलर मोबाइल फोन के लिए कैमरा लेंस
ये चीजें हो सकती हैं महंगी
- बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल
- सिंगल/मल्टीपल लाउडस्पीकर्स
- इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के हिस्से