PM kisan Samman Nidhi: 1 फरवरी 2022 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-21 के लिये बजट पेश करेंगी। ये बजट मोदी सरकार का अपने दूसरे कार्यकाल का चौथा बजट (Budget 2022) होगा। ये बजट पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पेश होने वाला है। ऐसे में इसके लोकलुभावन होने की आशा जताई जा रही है, जिसमें किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं किये जाने की उम्मीद है। किसान उम्मीद कर रहे हैं कि मोदी सरकार बजट में पीएम किसान सम्मान निधि का सालाना पैसा 6000 रुपये को डबल हो सकता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी किसानों के लिए अच्छी खबर है। लाभार्थी किसानों को 2000 रुपये की जगह 4000 रुपये किश्त की घोषमा मोदी सरकार बजट में कर सकती है। किसान काफी समय से किश्त बढ़ाए जानें की मांग कर रहे हैं, चुनावनों से पहले बजट में मोदी सरकार लाभार्थी किसानों की किश्त बढ़ाकर 4000 रुपये कर सकती है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजाना की राशि को डबल करने पर विचार कर रही है। अगर ऐसा होता है तो किसानों को हर साल 6000 रुपये की जगह 12000 रुपये तीन किश्तों में मिल सकते हैं।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के अकाउंट में सालाना 6,000 रुपये भेजे जाते हैं। ये पैसे 3 किश्तों में भेजे जाते हैं। हर किश्त में 2,000 रुपये भेजे जाते हैं। हर 4 महीने में एक किश्त आती है।
बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की जिसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि को दोगुना करने पर भी चर्चा की गई है। हालांकि, अभी इस पर कोई फैसला अभी नहीं किया गया है।