Budget 2022: संसद के बजट सत्र के पहले दिन केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने सोमवार को अपने अभिभाषण में कोरोना वायरस महामारी के मुकाबले के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कहा कि भारत ने रिकॉर्ड समय में वैक्सीन की 150 करोड़ डोज लगाईं और वह सर्वाधिक वैक्सीन करने वाले अग्रणी देशों में शामिल हो गया है।