Get App

Budget 2022: सरकार ने किसानों और मेक इन इंडिया डिफेंस प्रोजेक्ट पर केंद्रित किया ध्यान, पढ़िए राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें

राष्ट्रपति ने कहा कि रबी फसलों के दौरान 433 लाख टन गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की गई जिससे 50 लाख किसानों को फायदा हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 2:13 PM
Budget 2022: सरकार ने किसानों और मेक इन इंडिया डिफेंस प्रोजेक्ट पर केंद्रित किया ध्यान, पढ़िए राष्ट्रपति के अभिभाषण की 10 बड़ी बातें
राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कोरोना वायरस महामारी के मुकाबले के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कहा कि भारत ने रिकॉर्ड समय में वैक्सीन की 150 करोड़ डोज लगाईं

Budget 2022: संसद के बजट सत्र के पहले दिन केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने सोमवार को अपने अभिभाषण में कोरोना वायरस महामारी के मुकाबले के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कहा कि भारत ने रिकॉर्ड समय में वैक्सीन की 150 करोड़ डोज लगाईं और वह सर्वाधिक वैक्सीन करने वाले अग्रणी देशों में शामिल हो गया है।

राष्ट्रपति ने पिछले एक वर्ष में कृषि क्षेत्र में हुए विकास का श्रेय देश के छोटे किसानों को दिया जो देश के किसानों का 80 प्रतिशत हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद किसानों ने 2020-21 में 30 करोड़ टन खाद्यान्न का उत्पादन किया। उन्होंने कहा कि देश का कृषि निर्यात 2020-21 में 25 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख करोड़ रूपये हो गया है।

Budget 2022: जानिए 2022 में कितना है भारत का कुल बजट? यहां जानें सभी डिटेल

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है। सरकार की नीतियों की वजह से डिफेंस सेक्टर में, विशेषकर रक्षा उत्पादन में, देश की आत्म-निर्भरता लगातार बढ़ रही है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2020-21 में 98 प्रतिशत उपकरणों से जुड़े अनुबंधों में मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें