बजट 2022: पिछले कई साल से आम आदमी इस बात का इंतजार कर रहा है कि इनकम टैक्स छूट का स्लैब बढ़ाया जाए। फिलहाल 2.50 लाख रुपए तक की टैक्सेबल इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। लेकिन यह सीमा बढ़ाने की मांग पिछले कई साल से चली आ रही है। अब देखना है कि क्या इस बार निर्मला सीतारमण यह मांग पूरी करती हैं या नहीं। इस साल बजट में नए फैसले आने से पहले जान लीजिए कि पिछले साल इनकम टैक्स से जुड़े क्या फैसले लिए गए थे।