केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन गुरुवार को यूनियन बजट पेश करेगी। एक्सपर्ट्स की FM से मांग है कि तमाम चुनौतियों से गुजर रहे टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े कुछ मुद्दों पर उनका खास फोकस होना चाहिए। Boston Consulting Group के मैनेजिंग और सीनियर डायरेक्टर विकास जैन का कहना है कि पिछले 2 साल के दौरान भारत में टेलिकॉम सेक्टर ने अपनी मजबूती, प्रतिबद्धता और जरुरत का औचित्य स्थापित किया है लेकिन देश में अभी टेक इंडस्ट्रीज के सामने तमाम तरह की चुनौतियां उभऱकर सामने आ रही हैं। वर्तमान में इस इंडस्ट्रीज के लिए नए तरह के टैलेंट और स्किल की जरुरत है। देश में टेलिकॉम सेक्टर के सामने अनौपचारिक इकोनॉमी स्वरोजगार और देश के अब तक वंचित रहे हिस्सों तक अपनी सेवाएं पहुंचाने की व्यापक संभावनाएं है। इससे देश की इकोनॉमी में बड़े बदलाव हो सकते हैं।