Get App

Budget 2022: डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के इन पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव

मनी कंट्रोल ने पहले ही बजट 2022 में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स पर संभावित कस्टम ड्यूटी में बदलाव की सूचना दी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 3:24 PM
Budget 2022: डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के इन पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव
Budget 2022: जानिए बजट में क्या मिला?

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा मंगलवार को पेश किए गए वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में मोबाइल फोन चार्जर के कंपोनेंट्स, मोबाइल फोन के कैमरा लेंस और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अन्य पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। बता दें कि मनी कंट्रोल ने पहले ही बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स पर संभावित कस्टम ड्यूटी में बदलाव की सूचना दी थी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश करते हुए कहा कि मोबाइल चार्जर के ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स और मोबाइल कैमरा मॉड्यूल के कैमरा लेंस सहित कुछ अन्य वस्तुओं पर शुल्क में छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हाई ग्रोथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को सक्षम करेगा।

वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए विभिन्न सेक्टर्स में टैक्स और इनसेंटिव को लेकर कई बड़े ऐलान किए। इन सबके चलते मोबाइल फोन और चार्जर सहित हमारी रोजोना की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले कई सामान अगले वित्त वर्ष में सस्ते होते दिख सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें