Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आईटी और मेटल शेयरों में तेजी के दम पर अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) के अगले दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी रही। उठा-पटक भर मार्केट में आज इंट्रा-डे में सेंसेक्स (Sensex) 73000 और निफ्टी 50 (Nfity 50) 22100 के पार चला गया था। मार्केट में करेक्शन तो हुआ है लेकिन दिन के आखिरी में दोनों घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक मजबूती के साथ बंद हुए हैं। मार्केट की इस शानदार तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की पूंजी आज 3.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।