Budget के अगले दिन Sensex-Nifty में शानदार तेजी, निवेशकों ने कमा लिए ₹3 लाख करोड़

Stock Market Closing Bell: बजट (Budget 2024) के अगले दिन आज मार्केट में शानदार तेजी रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही आधे फीसदी से अधिक उछाल के साथ बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में सेंसेक्स (Sensex) 73000 और निफ्टी 50 (Nfity 50) 22100 के पार चला गया था। इस तेजी में आज निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं। चेक करें मार्केट का दिन-भर का हाल

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 9:28 PM
Story continues below Advertisement
Sensex आज 440.33 प्वाइंट यानी 0.61 फीसदी के उछाल के साथ 72085.63 और Nifty भी 156.35 प्वाइंट यानी 0.72 फीसदी उछलकर 21853.80 पर बंद हुआ है।

Stock Market Closing Bell: वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आईटी और मेटल शेयरों में तेजी के दम पर अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) के अगले दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी रही। उठा-पटक भर मार्केट में आज इंट्रा-डे में सेंसेक्स (Sensex) 73000 और निफ्टी 50 (Nfity 50) 22100 के पार चला गया था। मार्केट में करेक्शन तो हुआ है लेकिन दिन के आखिरी में दोनों घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स आधे फीसदी से अधिक मजबूती के साथ बंद हुए हैं। मार्केट की इस शानदार तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की पूंजी आज 3.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 440.33 प्वाइंट यानी 0.61 फीसदी के उछाल के साथ 72085.63 और निफ्टी 156.35 प्वाइंट यानी 0.72 फीसदी उछलकर 21853.80 पर बंद हुआ है। निफ्टी पर आज 38 शेयर और सेंसेक्स पर 21 शेयर ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक आज 0.47 फीसदी कमजोर हुआ है तो दूसरी तरफ निफ्टी मेटल, निफ्टी आईटी, निफ्टी पीएसयू बैंक में दो-दो फीसदी से अधिक और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 3 फीसदी से अधिक तेजी रही।

अपने देश को छोड़ भारत पर अधिक है भरोसा, जापान के रिटेल इनवेस्टर्स धड़ाधड़ खरीद रहे भारतीय शेयर


निवेशकों ने कमाए 3.37 लाख करोड़ रुपये

बाजार में धांसू तेजी के चलते आज निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 1 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 379.42 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 1 फरवरी 2024 को यह उछलकर 382.79 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 3.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

Sensex के 21 शेयरों में तेजी

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 21 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी पावरग्रिड, NTPC और TCS में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एक्सिस बैंक, HDFC बैंक और एचयूएल में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

490 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3943 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 2036 में तेजी रही, 1811 में गिरावट आई और 96 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 490 शेयरों ने एक साल का हाई छू लिया और 25 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 6 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 6 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 02, 2024 3:46 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।