Budget 2024- Quant Group के संस्थापक संदीप टंडन का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित अंतरिम बजट में कुछ भी नया सामने नहीं आया है। "पारंपरिक थीम जारी रहेगी। बिजली, पीएसयू बैंक और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की थीम जारी रहेगी। दरअसल, पूरे साल नीतियों की लगातार घोषणा के कारण बजट ने अपनी प्रासंगिकता खो दी है।" पीएसयू बैंक शेयरों पर उन्होंने कहा कि इन शेयरों ने सुस्त बाजार में स्मार्ट रैली दर्ज की, "हम बैंकों पर अधिक रचनात्मक हैं।" Quant Group के संस्थापक संदीप टंडन ने मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में ये बाते कही हैं।