Get App

Interim Budget में कुछ भी नया नहीं; एनर्जी, पावर, PSUs, मेटल, सीमेंट सेक्टर पर हमारा फोकस- संदीप टंडन, Quant's ग्रुप

पीएसयू बैंक इंडेक्स में अंतरिम बजट के बाद करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई। सरकार द्वारा बजट में पीएसयू पर कोई बोझ नहीं डालने की वजह से तेजी दिखी। Punjab & Sind Bank, Indian Overseas Bank, Indian Bank, UCO Bank, Bank of India, Punjab National Bank, Canara Bank और Union Bank में 3-5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 6:36 PM
Interim Budget में कुछ भी नया नहीं; एनर्जी, पावर, PSUs, मेटल, सीमेंट सेक्टर पर हमारा फोकस- संदीप टंडन, Quant's ग्रुप
Quant Group के संस्थापक संदीप टंडन ने कहा कि मैं एक थीम के रूप में ऊर्जा, बिजली, पीएसयू, मेटल और सीमेंट पर फोकस रखूंगा। ये बड़ी थीम्स हैं जिन पर मैं टिके रहना चाहूंगा

Budget 2024- Quant Group के संस्थापक संदीप टंडन का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित अंतरिम बजट में कुछ भी नया सामने नहीं आया है। "पारंपरिक थीम जारी रहेगी। बिजली, पीएसयू बैंक और बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स की थीम जारी रहेगी। दरअसल, पूरे साल नीतियों की लगातार घोषणा के कारण बजट ने अपनी प्रासंगिकता खो दी है।" पीएसयू बैंक शेयरों पर उन्होंने कहा कि इन शेयरों ने सुस्त बाजार में स्मार्ट रैली दर्ज की, "हम बैंकों पर अधिक रचनात्मक हैं।" Quant Group के संस्थापक संदीप टंडन ने मनीकंट्रोल के साथ एक इंटरव्यू में ये बाते कही हैं।

अंतरिम बजट के बाद पीएसयू बैंक इंडेक्स में करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई। इसका एक कारण सरकार द्वारा बजट में पीएसयू पर कोई बोझ नहीं डालना भी है। पंजाब एंड सिंध बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडियन बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Punjab & Sind Bank, Indian Overseas Bank, Indian Bank, UCO Bank, Bank of India, Punjab National Bank, Canara Bank and Union Bank ) में 3-5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

उनका मानना ​​है कि वैश्विक स्तर पर बॉन्ड यील्ड को चुना गया। जो वास्तव में गिरावट के दौर में है। "हम साल भर में 6.7-6.75 प्रतिशत यील्ड की उम्मीद कर सकते हैं।"

उनका कहना है कि आगे चलकर, पीएसयू बैंकों या निजी बैंकों की तुलना में एनबीएफसी सेक्टर (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों) में पैसा कमाना बहुत मुश्किल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें