Get App

ये तो सत्यानाश करके चले गए, 'प्रथम परिवार' के कारण इकोनॉमी गंभीर संकट में पहुंची: वित्त मंत्री

Parliament Budget Session 2024: वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस देश को कैसे संभाला, किस तरह पूरे देश को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराए और देश के बचाया, यह सब कैसे हुआ? इसका ब्योरा इस गंभीर दस्तावेज में है। उन्होंने कहा कि UPA के समय 'राष्ट्रमंडल खेल घोटाले' में जहां पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हुई। वहीं G-20 में समस्त राज्यों में आयोजनों के साथ विदेश में देश का सम्मान बढ़ा

Akhileshअपडेटेड Feb 09, 2024 पर 3:11 PM
ये तो सत्यानाश करके चले गए, 'प्रथम परिवार' के कारण इकोनॉमी गंभीर संकट में पहुंची: वित्त मंत्री
Black And White Fight: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 'व्हाइट पेपर' पेश किया

Parliament Budget Session 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर सच्ची गंभीरता, पारदर्शिता से और राष्ट्र को प्रथम रखकर काम हो तो परिणाम सकारात्मक होते हैं। वहीं यदि देश को प्रथम नहीं रखकर 'प्रथम परिवार' को सामने रखा जाए तो भयावह संकट की स्थिति पैदा होती है। वित्त मंत्री ने 'भारतीय अर्थव्यवस्था और देश के नागरिकों पर इसके प्रभाव पर श्वेतपत्र' को लोकसभा में चर्चा के लिए पेश करते हुए ये बातें कहीं। सदन में नियम 342 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा शुरू हुई। आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने श्वेतपत्र के विरोध में प्रस्ताव प्रस्तुत किए।

सीतारमण ने गुरुवार को संसद के दोनों सदनों में श्वेतपत्र प्रस्तुत किया था। इसमें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के 10 साल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के 10 साल की अर्थव्यवस्था की तुलना की गई है। सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया की पांच सबसे कमजोर अर्थव्यवस्थाओं में से भारत के पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में पहुंचने और तीन शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने के करीब पहुंचने के तथ्यों को इस श्वेतपत्र में पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता के साथ रखा गया है।

उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के रिकॉर्ड में भविष्य के लिए ये तथ्यात्मक जानकारी होनी चाहिए, जो पूरे देश, सभी युवाओं के काम आएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब शासन संभाला तब अर्थव्यवस्था संकट में थी। उन्होंने कहा कि इस श्वेतपत्र में बताया गया है कि किस तरह प्रधानमंत्री ने दूरदृष्टि के साथ देश को सम्मान दिलाने के लिए पिछले 10 साल में किस तरह काम किया।

वित्त मंत्री ने कहा, "यह श्वेतपत्र स्पष्ट रूप से बताता है कि अगर सच्ची गंभीरता, पारदर्शिता से और 'राष्ट्र को प्रथम' रखकर सरकार काम करती है तो परिणाम कितने सकारात्मक होते हैं। और यदि आप देश को प्रथम नहीं रखते, पहले परिवार को सामने रखते हैं, पारदर्शिता के बजाय कुछ और प्राथमिकताएं रखते हैं तो परिणाम कैसे होते हैं।" उन्होंने कहा कि 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी से ज्यादा बुरे हालात कोविड-19 महामारी के समय थे, लेकिन सरकार की नीति और नीयत साफ थी तो अच्छे परिणाम मिले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें