केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर लोकसभा में एक श्वेत पत्र (White Paper) पेश कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के 10 साल के कार्यकाल में इकोनॉमी को लेकर 'श्वेत पत्र' लाई है। उन्होंने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने भाषण में कहा था कि UPA सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल (2004-14) में हुए 'आर्थिक कुप्रबंधन' पर 'श्वेत पत्र' जारी किया जाएगा।