White Paper: इकोनॉमी पर वित्तमंत्री सीतारमण ने लोकसभा में पेश किया 'व्हाइट पेपर', सरकार बोली- 'वर्ष 2014 में अर्थव्यवस्था संकट में थी'

Parliament Budget Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' जारी किए जाने का स्वागत किया और विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की समृद्धि को नजर ना लगे, इसके लिए 'काला टीका' बहुत जरूरी होता है

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
Black And White Fight: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 'व्हाइट पेपर' पेश किया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर लोकसभा में एक श्वेत पत्र (White Paper) पेश कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के 10 साल के कार्यकाल में इकोनॉमी को लेकर 'श्वेत पत्र' लाई है। उन्होंने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करते हुए अपने भाषण में कहा था कि UPA सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल (2004-14) में हुए 'आर्थिक कुप्रबंधन' पर 'श्वेत पत्र' जारी किया जाएगा।

सीतारमण ने गुरुवार को 'श्वेत पत्र' सदन में रखा। उन्होंने कहा, "मैं भारतीय अर्थव्यवस्था पर 'श्वेत पत्र' हिंदी और अंग्रेजी संस्करण में पेश करती हूं।" सरकार के श्वेतपत्र में कहा गया है कि वर्ष 2014 में अर्थव्यवस्था संकट में थी, तब श्वेतपत्र प्रस्तुत किया जाता तो नकारात्मक स्थिति बन सकती थी और निवेशकों का आत्मविश्वास डगमगा जाता।

इसमें कहा गया है कि त्वरित समाधान करने के बजाय, NDA सरकार ने साहसिक सुधार किए। साथ ही राजनीतिक और नीतिगत स्थिरता से लैस NDA सरकार ने पूर्ववर्ती UPA सरकार के विपरीत बड़े आर्थिक फायदों के लिए कड़े फैसले लिए।


कांग्रेस ने जारी किया 'ब्लैक पेपर'

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर 'ब्लैक पेपर (Black Paper)' जारी किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 10 साल में 411 विपक्षी विधायकों को अपनी तरफ मिलाया। वह लोकतंत्र खत्म कर रही है।

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के ब्लैक पेपर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राज्यसभा में निशाना साधा। PM मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 साल में काफी विकास किया। इसे किसी की नजर न लग जाए, इसलिए कांग्रेस के ब्लैक पेपर को मैं 'काला टीका' मानता हूं।

ब्लैक पेपर पर पीएम का तंज

पीएम मोदी ने उनकी सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर' लाने के लिए खड़गे को धन्यवाद दिया और अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छों कामों के बीच इसे नजर न लगे जाए इसलिए उसे 'काला टीका' कहा। प्रधानमंत्री ने विरोध के तौर पर सदन में विपक्षी सदस्यों द्वारा पहने जाने वाले काले कपड़ों का भी जिक्र किया और कहा, "हमने राज्यसभा में फैशन परेड भी देखी जिसमें कुछ सदस्य काले कपड़ों में आए।"

बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए परिवार के सदस्यों की ओर से अक्सर उसे काला टीका लगाए जाने के प्रचलन का जिक्र करते हुए PM मोदी ने कहा, "आज देश पिछले 10 साल में समृद्धि के नए-नए शिखर पर पहुंच रहा है। एक भव्‍य-दिव्‍य वातावरण बना है, उसको नजर न लग जाए... इसलिए काला टीका करने का एक प्रयास हुआ है।"

इसके लिए उन्होंने खड़गे को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि देश की प्रगति की यात्रा को कोई नजर न लग जाए। उन्होंने कहा, "कोई न नजर न लग जाए, इसलिए आज आपने जो काला टीका किया है... मैं तो सोच रहा था सब काले कपड़ों में आएंगे लेकिन शायद वह ब्लैक पेपर तक आ गया है।"

उन्होंने कहा, "‘लेकिन मैं उसका भी स्‍वागत करता हूं। क्‍योंकि जब भी अच्‍छी बात होती है, नजर न लग जाए, इसलिए काला टीका बहुत जरूरी होता है। और उस पवित्र काम को और आपकी (खड़गे) उम्र के व्‍यक्ति से हो तो जरा अच्‍छा रहता है। तो मैं इसके लिए भी आपका आभार व्यक्त करता हूं।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 08, 2024 5:15 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।