Budget 2024- वित्तीय घाटा कम करने के ऐलान से सरकारी बैंकों में बहार देखने को मिली। FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% रखने का टार्गेट रखा गया है। निफ्टी PSU इंडेक्स 2% से ज्यादा उछला। घरेलू बॉन्ड यील्ड भी 7% के नीचे आई। उधर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मिडकैप में बिकवाली बढ़ी। मिडिल क्लास का अपना घर का सपना पूरा होगा। FM ने नई स्कीम लॉन्च करने का ऐलान किया। किराए, झुग्गी और अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को फायदा होगा। गरीबों के लिए 5 साल 2 करोड़ नए घर बनेंगे। बजट में इंफ्रा डेवलपमेंट को बड़ा पुश मिला। कैपेक्स 11 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया गया। तीन नए रेलवे कोरिडोर बनेंगे। 40 हजार रेल डिब्बे वंदे भारत में जोड़े जाएंगे। FY25 में डिफेंस खर्च लक्ष्य 6.20 लाख करोड़ किया गया। इस बीच आज ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली। आज डीलर्स ने कॉनकोर और आरबीएल बैंक के शेयर में खरीदारी करवाई।
सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इस सरकारी कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह है। इसमें लक्ष्य के रूप में 950-975 के स्तर देखने को मिलेंगे। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की घोषणा से कंपनी को फायदा होगा। घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है।
दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने दूसरे स्टॉक के रूप में बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। डीलर्स ने आरबीएल बैंक के शेयर में दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। इसमें 270-273 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। HNIs ने शेयर में खरीदारी की है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)