बजट के दिन डीलर्स ने पीएसयू और बैंकिंग शेयर में कराई खरीदारी, कम समय में मिलेगा बड़ा मुनाफा

CONCOR पर डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि आज डीलर्स ने इस सरकारी कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह है। इसमें लक्ष्य के रूप में 950-975 के स्तर देखने को मिलेंगे। आज घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
RBL Bank पर डीलर्स अपने क्लाइंट्स को दांव लगाने की सलाह दी। डीलर्स का कहना है कि इसमें 270-273 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। HNIs ने शेयर में खरीदारी की है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Budget 2024-  वित्तीय घाटा कम करने के ऐलान से सरकारी बैंकों में बहार देखने को मिली। FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% रखने का टार्गेट रखा गया है। निफ्टी PSU इंडेक्स 2% से ज्यादा उछला। घरेलू बॉन्ड यील्ड भी 7% के नीचे आई। उधर निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मिडकैप में बिकवाली बढ़ी। मिडिल क्लास का अपना घर का सपना पूरा होगा। FM ने नई स्कीम लॉन्च करने का ऐलान किया। किराए, झुग्गी और अवैध कॉलोनियों में रहने वालों को फायदा होगा। गरीबों के लिए 5 साल 2 करोड़ नए घर बनेंगे। बजट में इंफ्रा डेवलपमेंट को बड़ा पुश मिला। कैपेक्स 11 फीसदी बढ़ाने का ऐलान किया गया। तीन नए रेलवे कोरिडोर बनेंगे। 40 हजार रेल डिब्बे वंदे भारत में जोड़े जाएंगे। FY25 में डिफेंस खर्च लक्ष्य 6.20 लाख करोड़ किया गया। इस बीच आज ब्रोकरेज हाउसेज के डीलिंग रूम्स में दो स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली। आज डीलर्स ने कॉनकोर और आरबीएल बैंक के शेयर में खरीदारी करवाई।

    CONCOR

    सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इस सरकारी कंपनी के शेयर में खरीदारी करवाई। डीलर्स की इस स्टॉक में पोजीशनल खरीदारी करने की सलाह है। इसमें लक्ष्य के रूप में 950-975 के स्तर देखने को मिलेंगे। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की घोषणा से कंपनी को फायदा होगा। घरेलू फंड्स ने शेयर में खरीदारी की है।

    बजट में OMC को 15,000 करोड़ रुपये का कैपिटल सपोर्ट, बीपीसीएल, गेल, आईओसी से शेयर 2% तक चढ़े


    RBL Bank

    दूसरे स्टॉक के रूप में आज डीलर्स ने दूसरे स्टॉक के रूप में बैंकिंग स्टॉक पर दांव लगाया। डीलर्स ने आरबीएल बैंक के शेयर में दांव लगाने की सलाह अपने क्लाइंट्स को दी। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की सलाह है। इसमें 270-273 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। HNIs ने शेयर में खरीदारी की है।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

    Yatin Mota

    Yatin Mota

    First Published: Feb 01, 2024 5:04 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।