OMC stocks : Budget 2024 की घोषणा का असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के शेयरों में भी देखने को मिला है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), BPCL, GAIL, ऑयल इंडिया (Oil India) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) जैसी कंपनियों के शेयरों में आज 2 फीसदी तक की तेजी आई है। IOC के शेयरों में 2.01 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 149.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, BPCL के शेयर 1.32 फीसदी, GAIL के शेयर 0.58 फीसदी, ऑयल इंडिया के शेयर 2.46 फीसदी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 0.59 फीसदी उछले हैं। दरअसल, सरकार ने बजट में वित्त वर्ष 2025 में 15000 करोड़ रुपये के कैपिटल सपोर्ट की घोषणा की है। यही वजह है कि आज इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।