Get App

OMC stocks : बजट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के निवेशक खुश, IOC समेत इन शेयरों में 2% से अधिक का उछाल

Budget 2024: पिछले बजट में वित्त मंत्री ने OMC में 30000 करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश की घोषणा की थी, लेकिन यह आवंटन FY24 में लागू नहीं किया गया। IOC और BPCL में इक्विटी निवेश की योजना राइट्स इश्यू के माध्यम से बनाई गई थी। वहीं, HPCL में पूंजी निवेश इसकी पेरेंट कंपनी ONGC के माध्यम से किया जाना था

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 7:09 PM
OMC stocks : बजट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के निवेशक खुश, IOC समेत इन शेयरों में 2% से अधिक का उछाल
बजट 2024 की घोषणा का असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के शेयरों में भी देखने को मिला है।

OMC stocks : Budget 2024 की घोषणा का असर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) के शेयरों में भी देखने को मिला है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), BPCL, GAIL, ऑयल इंडिया (Oil India) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) जैसी कंपनियों के शेयरों में आज 2 फीसदी तक की तेजी आई है। IOC के शेयरों में 2.01 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक 149.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, BPCL के शेयर 1.32 फीसदी, GAIL के शेयर 0.58 फीसदी, ऑयल इंडिया के शेयर 2.46 फीसदी और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर 0.59 फीसदी उछले हैं। दरअसल, सरकार ने बजट में वित्त वर्ष 2025 में 15000 करोड़ रुपये के कैपिटल सपोर्ट की घोषणा की है। यही वजह है कि आज इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।

इंडस्ट्री की ये थी उम्मीदें

बाजार का अनुमान था कि सरकार वित्त वर्ष 2025 में OMC के लिए अपने पूंजी निवेश अनुमान को कम करेगी क्योंकि इन कंपनियों ने वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में मजबूत मुनाफा दर्ज किया है। इसके अलावा, कच्चे तेल की स्थिर कीमतों ने भी इन कंपनियों को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए घाटे की भरपाई करने में मदद की।

बजट से पहले के सर्वे में पावर और ग्रीन एनर्जी इंडस्ट्री ने सरकार को ग्रीन हाइड्रोजन पर फोकस करने की जरूरत पर बल दिया था। पिछले कुछ सालों में सरकार ने सोलर और विंड को सपोर्ट किया है, जिससे उनकी स्थापित और विनिर्माण क्षमताओं में बढ़ोतरी हुई है। उद्योग जगत को यह भी उम्मीद है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेगी और वैट में कटौती जैसे फैसले लेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें