वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट पेश करने के अगले दिन नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने इकोनॉमी को लेकर कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द संसद में एक व्हाइट पेपर पेश करने वाली है। इसमें यह बताया जाएगा कि पिछली सरकार इकोनॉमी के खराब प्रबंधन से कितना नुकसान हुआ। इसमें यह भी बताया जाएगा कि पिछले सरकार ने किस-किस तरह के गलत कदम उठाए। अगर सही कदम उठाए गए होते तो इकोनॉमी पर उनका किस तरह से अच्छा असर पड़ सकता था।