Get App

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- व्हाइट पेपर में बताएंगे कि पिछली सरकार ने इकोनॉमी को कितना नुकसान पहुंचाया

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करने के बाद नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने बताया कि यूपीए सरकार ने इकोनॉमी को जितना नुकसान पहुंचाया है, उसके बारे में बताने के लिए सरकार जल्द संसद में व्हाइट पेपर पेश करेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2024 पर 6:03 PM
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- व्हाइट पेपर में बताएंगे कि पिछली सरकार ने इकोनॉमी को कितना नुकसान पहुंचाया
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि व्हाइट पेपर में इस बारे में विस्तार से बताया जाएगा कि 2014 में देश की हालत क्या थी और अब इसकी हालत कैसी है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार 2014 में सत्ता में आई थी तो उस पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट पेश करने के अगले दिन नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने इकोनॉमी को लेकर कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द संसद में एक व्हाइट पेपर पेश करने वाली है। इसमें यह बताया जाएगा कि पिछली सरकार इकोनॉमी के खराब प्रबंधन से कितना नुकसान हुआ। इसमें यह भी बताया जाएगा कि पिछले सरकार ने किस-किस तरह के गलत कदम उठाए। अगर सही कदम उठाए गए होते तो इकोनॉमी पर उनका किस तरह से अच्छा असर पड़ सकता था।

शानदार 10 साल गंवाएं

यूपीए सरकार के दो कार्यकाल की तरफ इशारा करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि हमने शानदार 10 साल गंवा दिए। तब बैंक से लेकर मिनरल्स तक इकोनॉमी का हर सेक्टर मुश्किलों में घिरा था। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले व्हाइट पेपर इसलिए पेश नहीं किया, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि सरकार और उसके संस्थानों में लोगों का भरोसा कम हो जाए। इसलिए प्रधानमंत्री ने पहले इकोनॉमी की सेहत ठीक की। उसके बाद हमने इसे पेश करने का प्लान बनाया।

लोगों की उम्मीद बनाए रखने की कोशिश की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें