वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि सरकार का फोकस रिफॉर्म्स पर बना रहेगा। इसके अच्छे नतीजे मिले हैं। उन्होंने 2 फरवरी को इंटरव्यू में कहा कि इकोनॉमी में तेजी जारी है और जीडीपी की 7 फीसदी की ग्रोथ पर भरोसा नहीं करने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को तेज ग्रोथ के साथ इनफ्लेशन को काबू में करने का भरोसा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने इसमें बड़े ऐलान नहीं किए।
यह भी पढ़ें: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- व्हाइट पेपर में बताएंगे कि पिछली सरकार ने इकोनॉमी को कितना नुकसान पहुंचाया
वित्तमंत्री ने अंतरिम बजट में कहा कि सरकार चुनावों के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी, उसमें इकोनॉमी को लेकर बड़े ऐलान होंगे। पहले से उम्मीद की जा रही थी कि लोकसभा चुनावों से पहले इस आखिरी बजट में सरकार आम आदमी को राहत देने के लिए एलान कर सकती हैं। लेकिन, अंतरिम बजट में सरकार ने इनकम टैक्स की पुरानी और नई रीजीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया।
सरकार ने हालांकि अंतरिम बजट में अपनी वित्तीय स्थिति ठीक करने के संकेत दिए। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में फिस्कल टारगेट 5.1 फीसदी रहने का अनुमान लगा रहा है। उन्होंने पूंजीगत खर्च में भी इजाफा किया। अगले वित्त वर्ष के लिए 11.1 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च का टारगेट रखा गया है। इस वित्त वर्ष के लिए सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था।