Nirmala Sitharaman Interview: 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से देश का अंतरिम बजट पेश किया। बजट में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया। कुछ ही महीनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद नई सरकार की ओर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। हालांकि अंतरिम बजट में कई अहम ऐलान जरूर किए गए हैं। इस बीच अंतरिम बजट के बाद सीएनबीसी की ओर से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ खास बातचीत की गई। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कई अहम मुद्दों पर बात की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विजन आम आदमी की दिल से और मन से मदद करने की है।
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएनबीसी के साथ खास बातचीत में कहा, "देश के लोग हम पर भरोसा करते हैं। जमीनी स्तर पर हमारी योजनाओं का बखान होता है। यह सरकार आम आदमी की चिंता करती है और इसे लोगों ने समझा है। जमीनी स्तर पर लोग सरकार की योजनाओं की बात कर रहे हैं। यह सबके लिए हैं। पीएम का विजन आम आदमी की दिल से और मन से मदद करने की है।"
सीतारमण ने कहा, "पहले से बजट को लेकर बहुत चर्चा चल रही थी। जिन्हें सरकार की योजनाओं से फायदा हुआ है, वे सरकार की मंशा समझते हैं। जब किसी व्यक्ति को सरकार से फायदा होता है तो उसका भरोसा सरकार पर बढ़ जाता है। इंटरनेशनल एजेंसियों ने भी भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया है। राज्य और नगर निगम में भी रिफॉर्म्स किए हैं।"
पारदर्शिता लाना काफी जरूरी
सीतारमण ने कहा कि हमने आम आदमी की ताकत बढ़ाने की कोशिश हर तरह से की है। लोगों का भरोसा तब बढ़ता है जब योजनाएं पूरी की जाती हैं। जहां तक ग्रोथ की बात है तो मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी कहा है कि 7 फीसदी की ग्रोथ मुश्किल नहीं है। इकोनॉमी रिफॉर्म्स में पारदर्शिता लाना काफी जरूरी है। हमारी सरकार की ओर से सिस्टम में पारदर्शिता लाने का काम किया गया है। पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का वैल्यूएशन भी बढ़ा है।