Nirmala Sitharaman Interview: आम आदमी की दिल से और मन से मदद करने का PM का विजन, जमीनी स्तर पर होता है हमारी योजनाओं का बखान- सीतारमण

Nirmala Sitharaman Interview on Budget 2024 निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने आम आदमी की ताकत बढ़ाने की कोशिश हर तरह से की है लोगों का भरोसा तब बढ़ता है जब योजनाएं पूरी की जाती हैं जहां तक ग्रोथ की बात है तो मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी कहा है कि 7 फीसदी की ग्रोथ मुश्किल नहीं है

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ खास बातचीत

Nirmala Sitharaman Interview: 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से देश का अंतरिम बजट पेश किया। बजट में किसी भी प्रकार का कोई बड़ा ऐलान नहीं किया गया। कुछ ही महीनों में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद नई सरकार की ओर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। हालांकि अंतरिम बजट में कई अहम ऐलान जरूर किए गए हैं। इस बीच अंतरिम बजट के बाद सीएनबीसी की ओर से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के साथ खास बातचीत की गई। इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कई अहम मुद्दों पर बात की। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का विजन आम आदमी की दिल से और मन से मदद करने की है।

योजनाओं का बखान

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएनबीसी के साथ खास बातचीत में कहा, "देश के लोग हम पर भरोसा करते हैं। जमीनी स्तर पर हमारी योजनाओं का बखान होता है। यह सरकार आम आदमी की चिंता करती है और इसे लोगों ने समझा है। जमीनी स्तर पर लोग सरकार की योजनाओं की बात कर रहे हैं। यह सबके लिए हैं। पीएम का विजन आम आदमी की दिल से और मन से मदद करने की है।"

ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया


सीतारमण ने कहा, "पहले से बजट को लेकर बहुत चर्चा चल रही थी। जिन्हें सरकार की योजनाओं से फायदा हुआ है, वे सरकार की मंशा समझते हैं। जब किसी व्यक्ति को सरकार से फायदा होता है तो उसका भरोसा सरकार पर बढ़ जाता है। इंटरनेशनल एजेंसियों ने भी भारत के ग्रोथ अनुमान को बढ़ाया है। राज्य और नगर निगम में भी रिफॉर्म्स किए हैं।"

पारदर्शिता लाना काफी जरूरी

सीतारमण ने कहा कि हमने आम आदमी की ताकत बढ़ाने की कोशिश हर तरह से की है। लोगों का भरोसा तब बढ़ता है जब योजनाएं पूरी की जाती हैं। जहां तक ग्रोथ की बात है तो मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी कहा है कि 7 फीसदी की ग्रोथ मुश्किल नहीं है। इकोनॉमी रिफॉर्म्स में पारदर्शिता लाना काफी जरूरी है। हमारी सरकार की ओर से सिस्टम में पारदर्शिता लाने का काम किया गया है। पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का वैल्यूएशन भी बढ़ा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 02, 2024 4:38 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।