Nirmala Sitharaman Interview: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया गया। इस दौरान वित्तमंत्री की ओर से कई जरूरी ऐलान भी किए गए। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद देश में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। लोकसभा चुनाव के बाद गठित होने वाली नई सरकार की ओर से देश का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। वहीं अब सीएनबीसी के साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट के बाद खास बातचीत की है। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को लेकर भी सीतारमण से बातचीत हुई। सीतारमण ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आर्थिक विकास की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दरों के बारे में फैसला करेगा।