केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार (5 फरवरी) को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के लिए वित्त वर्ष 2024-25 का 1.18 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया। अंतरिम बजट में राजकोषीय घाटा 20,760 करोड़ रुपये और सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) में 7.5 फीसदी की वृद्धि का अनुमान रखा गया है। संसद में पेश अंतरिम बजट के अनुसार, 2024-25 लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) 38,566 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जो GSDP का 14.64 फीसदी है।