Nirmala Sitharaman on LIC IPO : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) की योजना पर ठीक से काम चल रहा है। इसकी लिस्टिंग इसी फाइनेंशियल ईयर में हो जाएगी और एलआईसी आईपीओ से पैसा इसी साल मिल जाएगा। उन्होंने नेटवर्क 18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक इंटरव्यू में यह बात कही।
एलआईसी आईपीओ पर सही दिशा में हो रहा काम
वित्त मंत्री ने कहा, “विनिवेश पर मुझे अपनी कमिटमेंट बताने की जरूरत नहीं है, लेकिन विनिवेश को लेकर मेरी कमिटमेंट बनी हुई है। एयर इंडिया एक जटिल मामला था। इसमें कंप्लायंस को लेकर खासा काम करना पड़ा। एलआईसी आईपीओ पर ठीक से काम चल रहा है। यह इसी फाइनेंशियल ईयर में आ जाना चाहिए। एलआईसी आईपीओ से पैसा इसी साल आ जाएगा।”
कैपिटल एक्सपेंडिचर का 65-68 फीसदी हुआ इस्तेमाल
निर्मला सीतारमण ने कहा, सरकार पिछले साल आवंटित कैपिटल एक्सपेंडिचर का 65-68 फीसदी इस्तेमाल हो चुकी है। ओमीक्रोन के कारण पहली तिमाही का कैपिटल एक्सपेंडीचर दूसरी और तीसरी तिमाही तक खर्च हुआ। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बावजूद 68% कैपिटल एक्सपेंडिचर हो पाया है। इस साल ऐसा नहीं होगा क्योंकि ओमीक्रोन के केस कम होने लगे हैं।
सीतारमण ने कहा, “एक्सपोर्ट बढ़ रहा है। प्राइवेट सेक्टर के निवेश में निर्यात की क्षमताएं छिपी हुई हैं। नई क्षमताएं निश्चित रूप से सामने आने जा रही हैं। एफडीआई अभी भी देश में बड़े स्तर पर आ रहा है। कंपनियां एफडीआई के साथ भागीदारी करके खुश हैं और क्षमताएं बढ़ रही हैं। पीएलआई स्कीम भी यही संकेत करती है।”