Nirmala Sitharaman Interview: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से हाल ही में देश का अंतरिम बजट पेश किया गया। इस दौरान कई अहम ऐलान वित्तमंत्री की ओर से किए गए। अंतरिम बजट के बाद सीएनबीसी की ओर से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ खास बातचीत की गई है। इस दौरान वित्तमंत्री ने महंगाई, रिफॉर्म्स समेत कई मुद्दों पर अपने बात रखी। वित्त मंत्री ने कहा कि इकोनॉमी की तेज रफ्तार जारी है। हमें उम्मीद है कि हम महंगाई को काबू में रखते हुए, तेज ग्रोथ हासिल करेंगे। हमने बजट में ग्रोथ बढ़ाने वाले उपायों के साथ ही सबका ख्याल रखने की कोशिश की है।