Nirmala Sitharaman Interview: अर्थव्यवस्था से लेकर LIC IPO तक, पढ़ें बजट से जुड़े सभी मुद्दों पर क्या बोलीं वित्त मंत्री

Nirmala Sitharaman Interview: LIC के IPO प्लान ठीक चल रहा है। यह इस साल ही होना चाहिए। इसी साल आ जाएगा LIC के IPO से पैसा

अपडेटेड Feb 02, 2022 पर 6:51 PM
Story continues below Advertisement
बजट से जुड़े सभी मुद्दों पर क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) Network18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से खास बातचीत की। उनका यह इंटरव्यू संसद में केंद्रीय बजट 2022-23 (Budget 2022) पेश करने के एक दिन बाद लिया गया। वित्त मंत्री ने सरकार के 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था टारगेट से लेकर राज्य द्वारा संचालित बीमा दिग्गज LIC की आगामी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग तक के विषयों पर बात की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इंटरव्यू की खास बातें:

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमें मदद करनी चाहिए ताकि रिवाइवल मजबूती के साथ हो। इस रफ्तार को बनाए रखना चाहते हैं और इंफ्रा की जितनी हो सके उतनी मदद करना चाहते हैं।


- वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा दौर में इकोनॉमी को मजबूत सपोर्ट चाहिए।

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्रोथ को लेकर शुरू से ही पीएम नरेंद्र मोदी की साफ सोच है।

- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सिर्फ पब्लिक इनवेस्टमेंट से एक निवेश का चक्र तैयार हो जाएगा। हमने सोचा कि अगर इकोनॉमी बेहतर काम करती है तो इंफ्रा पर खर्च बढ़ाने के कई ऊपाय किए जा सकते हैं बशर्तें कि सिर्फ पैसे देकर किया जाए। हम चाहते थे कि इसका असर इकोनॉमी पर बेहतर ढंग से पड़े।

- निर्मला सीतारमण ने कहा, पिछले साल आवंटित कैपिटल एक्सपेंडिचर का 65-58% इस्तेमाल हो चुकी है। ओमीक्रोन के कारण पहली तिमाही का कैपिटल एक्सपेंडीचर दूसरी और तीसरी तिमाही तक खर्च हुआ। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बावजूद 68% कैपिटल एक्सपेंडिचर हो पाया है। इस साल ऐसा नहीं होगा क्योंकि ओमीक्रोन के केस कम होने लगे हैं।

- निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्स के मामले में भी स्टेबिलिटी मुहैया कराना मुमकिन है। हम यह नहीं चाहते हैं कि ऐसी कोई चीज शामिल की जाए जिनसे अनिश्चितता आए। अगर आप टैक्स स्टेबिलिटी को देखें तो आप कम से कम यह भरोसा कर सकते हैं कि जिन लोगों ने यह बनाया है उनका मकसद है कि इसका बुरा असर कम हो।

- निर्मला सीतारमण ने कहा, "विनिवेश के प्रति मेरी प्रतिबद्धता बनी हुई है। एयर इंडिया जटिल विषय था। LIC के IPO प्लान ठीक चल रहा है। यह इस साल ही होना चाहिए। इसी साल आ जाएगा LIC के IPO से पैसा।"

- कृषि कानून पर वित्त मंत्री ने कहा कि संसद में पारित होने के बावजूद, कानून वापस लेने का श्रेय पीएम को जाता है। जब हम सुधारों की बात करते हैं, इसे हम याद करते हैं।

- क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कानून के बारे में पूछे जाने पर, सीतारमण ने जवाब दिया, "निश्चित रूप से एक बिल परामर्श के बाद आ रहा है। यह नहीं पता कि यह कब आएगा या यह क्रिप्टो को रेगुलेट करेगा या नहीं।"

- सीतारमण ने कहा कि एक डिजिटल विश्वविद्यालय का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने कहा, "आइडिया यह है कि ये सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म एक-दूसरे से इंटर लिंक हों। आखिरकार आपके डिजिटल स्टैक को दूसरे देशों के डिजिटल स्टैक के साथ जुड़ने की जरूरत होगी।"

- अब से 7-8 साल पहले हम कहां थे, अगर हम निरंतर काम करते रहें, तो आप निश्चित रूप से उसी समय सीमा में अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 02, 2022 6:51 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।