केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार (1 फरवरी) को कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana 2024) से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी, जिससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी। वित्त मंत्री ने गुरुवार को अपने बजट भाषण में 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की घोषणा की। रूफटॉप सोलराइजेशन (Rooftop Solarisation) के जरिए 1 करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।