केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार (1 फरवरी) को कहा कि प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (PM Suryoday Yojana 2024) से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल सकेगी, जिससे उन्हें सालाना 18,000 रुपये तक की बचत होगी। वित्त मंत्री ने गुरुवार को अपने बजट भाषण में 1 करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की घोषणा की। रूफटॉप सोलराइजेशन (Rooftop Solarisation) के जरिए 1 करोड़ घरों को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले छतों पर सोलर पावर यूनिट लगाने के लक्ष्य के साथ 'प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना' शुरू किए जाने की घोषणा की थी। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से लौटने के बाद 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना लाने की बात कही थी। सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि छतों पर सोलर यूनिट लगाने से 1करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली पाने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि यह योजना अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन पर लिए गए प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करती है। वित्त मंत्री ने कहा, "मुफ्त सौर बिजली के इस्तेमाल और बची हुई बिजली वितरण कंपनियों को बेचने से परिवारों को सालाना 15,000-18,000 रुपये तक की बचत होगी।"
यह योजना इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग में भी सहायता करेगी। इसके अलावा सोलर यूनिट्स की आपूर्ति एवं स्थापना के लिए बड़ी संख्या में विक्रेताओं के लिए उद्यमशीलता के अवसर और तकनीकी कौशल वाले युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 में आठ सरकारी बिजली कंपनियों का कुल निवेश लगभग 14 प्रतिशत बढ़ाकर 67,286.01 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है। संशोधित अनुमान के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए यह राशि 59,119.55 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में बिजली क्षेत्र की इन 8 कंपनियों के कुल 60,805.22 करोड़ रुपये निवेश करने का प्रस्ताव था।