Nirmala Sitharaman Interview Exclusive Highlights: 'जल्द लाया जाएगा श्वेत पत्र', निर्मला सीतारमण ने कहा- पिछली सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के नुकसान का होगा आकलन | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

FEBRUARY 02, 2024/ 5:22 PM

Nirmala Sitharaman Interview Exclusive Highlights: 'जल्द लाया जाएगा श्वेत पत्र', निर्मला सीतारमण ने कहा- पिछली सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था के नुकसान का होगा आकलन

FM Nirmala Sitharaman Exclusive Highlights: अंतरिम बजट पेश करने के एक दिन बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Moneycontrol से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमने आम आदमी की ताकत बढ़ाने की कोशिश हर तरह से की है। लोगों का भरोसा तब बढ़ता है, जब योजनाएं पूरी की जाती हैं। जहां तक ग्रोथ की बात है, तो मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी कहा है कि 7 फीसदी की ग्रोथ मुश्किल नहीं है

Story continues below Advertisement

FM Nirmala Sitharaman Exclusive Highlights: अंतरिम बजट (Interin Budget 2024) पेश करने के एक दिन बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने Network 18 के मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी के साथ खास बातचीत में कहा कि हमने सच में एक वोट ऑन अकाउंट बजट किया है। यह सरकार आम आदमी की चिंता करती है और इसे लोगों ने समझा है। जमीनी स्तर पर लोग सरका

Nirmala Sitharaman Exclusive LIVE: वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले की हर चुनौती को आर्थिक मैनेजमेंट और बेहतर राजकाज के माध्यम से दूर किया गया जा चुका है