Get App

MC Interview- बजट 2024 के बाद ये 3 सेक्टर्स हैं ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा के रडार पर

Budget 2024- Green Portfolio PMS के दिवम शर्मा ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अंतरिम बजट के बाद Aquaculture, infrastructure और green energy सेक्टर हमारे रडार पर हैं। उनका कहना है कि एक बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्था के रूप में भारत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी में सरकार का निवेश जरूरी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 8:13 PM
MC Interview- बजट 2024 के बाद ये 3 सेक्टर्स हैं ग्रीन पोर्टफोलियो के दिवम शर्मा के रडार पर
दिवम शर्मा ने कहा कि भारत EV कारोबार के मामले में चीन और अमेरिका जैसे अन्य देशों की तुलना में केवल 1-1.5 प्रतिशत पीछे है। भारत के 2070 तक कार्बन न्यूट्रल बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ये सेक्टर्स अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं

Budget 2024- ग्रीन पोर्टफोलियो पीएमएस (Green Portfolio PMS) के संस्थापक और फंड मैनेजर दिवम शर्मा (Divam Sharma) ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''अंतरिम बजट के बाद एक्वाकल्चर (Aquaculture), बुनियादी ढांचा (infrastructure) और हरित ऊर्जा (green energy ) सेक्टर हमारे रडार पर हैं।'' उनका कहना है कि एक्वाकल्चर पर फोकस करने से भारत में नीली क्रांति (blue revolution) आएगी। वहीं एक बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्था के रूप में भारत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी में सरकार का निवेश जरूरी है। शेयर बाजारों में निवेश प्रबंधन में 13 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले दिवम का कहना है कि 2070 तक भारत के कार्बन न्यूट्रल बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बिजली और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख संपादित अंश:

आप बजट को 1 से 10 के पैमाने पर कैसे आंकते हैं?

अगर हम ताजा घोषणाओं और विकास के परिप्रेक्ष्य से देखें तो इसे 1 नंबर देंगे क्योंकि कुछ भी महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर हम देखें कि यह किस लिए था, तो इसको 10 अंक दूंगा। इसकी वजह ये है कि मौजूदा सरकार के लिए अगले चार महीनों तक काम करने के लिए ये एक वोट-ऑन-अकाउंट था। वित्त मंत्री ने आगामी चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी की उपलब्धियों का बखान करते हुए बहुत अच्छा काम किया। आज बिल्कुल यही अपेक्षित भी था।

अंतरिम बजट के बाद आपके रडार पर कौन से सेक्टर हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें