Budget 2024- ग्रीन पोर्टफोलियो पीएमएस (Green Portfolio PMS) के संस्थापक और फंड मैनेजर दिवम शर्मा (Divam Sharma) ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''अंतरिम बजट के बाद एक्वाकल्चर (Aquaculture), बुनियादी ढांचा (infrastructure) और हरित ऊर्जा (green energy ) सेक्टर हमारे रडार पर हैं।'' उनका कहना है कि एक्वाकल्चर पर फोकस करने से भारत में नीली क्रांति (blue revolution) आएगी। वहीं एक बड़ी विकासशील अर्थव्यवस्था के रूप में भारत के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी में सरकार का निवेश जरूरी है। शेयर बाजारों में निवेश प्रबंधन में 13 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले दिवम का कहना है कि 2070 तक भारत के कार्बन न्यूट्रल बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए बिजली और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्रों में प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। पेश है उनसे बातचीत के प्रमुख संपादित अंश: