वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज पार्लियामेंट में अपने 90 मिनट के बजट भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान किया। बजट भाषण के दौरान सटॉक मार्केट में अच्छी तेजी नजर आई लेकिन वित्त मंत्री के बजट भाषण खत्म होने के बाद एकाएक बाजार अपनी पूरी बढ़त गवां कर लाल निशान में चला गया। उसके बाद बाजार में फिर से अच्छी रिवकरी आई। इस बीच बेचमार्क 10 ईयर की बॉन्ड यील्ड 21 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 6.89 फीसदी पर पहुंच गई जो कि जुलाई 19 के बाद का सबसे हाइएस्ट लेवल है। उधर रुपया भी 0.2 फीसदी फिसलकर 74.74 के लेवल पर नजर आ रहा है ।