वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज पार्लियामेंट में अपने 90 मिनट के बजट भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान किया। बजट भाषण के दौरान सटॉक मार्केट में अच्छी तेजी नजर आई लेकिन वित्त मंत्री के बजट भाषण खत्म होने के बाद एकाएक बाजार अपनी पूरी बढ़त गवां कर लाल निशान में चला गया। उसके बाद बाजार में फिर से अच्छी रिवकरी आई। इस बीच बेचमार्क 10 ईयर की बॉन्ड यील्ड 21 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 6.89 फीसदी पर पहुंच गई जो कि जुलाई 19 के बाद का सबसे हाइएस्ट लेवल है। उधर रुपया भी 0.2 फीसदी फिसलकर 74.74 के लेवल पर नजर आ रहा है ।
बजट के बड़े हाईलाईट्स पर नजर डालें तो वित्त मंत्री ने Capex में 35 फीसदी की बढ़त का एलान किया है। बता दें कि पिछले साल के बजट में Capex में इतनी ही बढ़ोतरी की गई थी। इसका मतलब यह है कि सरकार का फोकस मैन्यूफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बना हुआ है। इनपर फोकस बने रहने से स्वत: अपने आप ही बाजार में रोजगार और ग्रोथ में बढ़ोतरी दिखने की संभावना है।
Tradingo के पार्थ न्याति का कहना है कि राज्यों के चुनाव को देखते हुए बाजार के लिए कोई बजट में नेगेटिव सरप्राइस देखने को नहीं मिला। यह बजट काफी सोचसमझकर बनाया गया है। इसमें देश के ग्रोथ इंजन में ईंधन भरने की कोशिश की गई है। निवेशकों को कैपिटल गुड्स और इंफ्रा से जुड़े स्टॉक जैसे Infra, Thermax, LT, Siemens, Grindwell Norton, KNR Construction, PNC infra, ACC पर नजर रखनी चाहिए।
इसी तरह Mehta Equities के प्रशांत तापसे का कहना है कि कोई बुरी खबर ना होना भी बाजार के लिए अपने में अच्छी खबर है। वित्त मंत्री ने लॉन्ग टर्म ग्रोथ पर अपना फोकस बनाए रखा है। उन्होंने आगे कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में आने वाली कोई ग्रोथ दूसरे सेक्टरों में ग्रोथ को प्रेरित करेगी। इससे पूरी इकोनॉमी में तेजी आने के साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
Swastika Investmart के सुनील न्याति का कहना है कि बजट में कोई नेगेटिव ट्रिगर देखने को नहीं मिला। इसलिए बाजार को यह बजट पसंद आयेगा और अगर ग्लोबल संकेत अच्छे बने रहते है तो हमें बाजार जल्द ही नया हाई लगता नजर आ सकता है।
Axis Securities के B Gopkumar का कहना है कि आगे इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े शेयर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे। बजट में वित्त मंत्री ने इंफ्रा पर फोकस बनाए रखने का एलान किया है ऐसे में सीमेंट और मेटल शेयरों में तेजी आएगी। आनेवाले तिमाहियों में हमे बैकिंग शेयरों में भी तेजी आती नजर आएगी।