Interim Budget 2024: पिछले कुछ चुनावी सालों में एक अच्छी बात यह देखने को मिली है कि इलेक्शन बजट बंद हो गया है। इसलिए सरकार के खर्च में मामूली वृद्धि देखने को मिली है। यह साफ है कि कोई सरकार अपने नए बजट से यह संकेत देना चाहेगी कि भविष्य में वह कहां जाना चाहती है। अंतरिम बजट इसी तर्ज पर दिखता है। आकंड़ों को समझने में थोड़ा समय लगेगा। लेकिन फिस्कल डेफिसिट के लिए जीडीपी का 5.1 फीसदी का टारगेट सही लगता है। अगले वित्त वर्ष के लिए 7 फीसदा ग्रोथ का अनुमान भी ठीक है। FY23 में ग्रोथ का अनुमान 7.3 फीसदी था। FY24 में ग्रोथ का अनुमान 7.3 फीसदी था।