Interim Budget 2024: डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट 50000 करोड़, FY24 का टारगेट घटा

Interim Budget 2024: सरकार ने इस वित्त वर्ष का डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट इसलिए घटाया है, क्योंकि अब तक सरकार सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचकर सिर्फ 10,050 करोड़ रुपये जुटा सकी है। इसकी वजह यह है कि कुछ सरकारी कंपनियों में रणनीतिक बिक्री का प्लान पूरा नहीं हो सका

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 6:18 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024: डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) अगले वित्त वर्ष में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) और IDBI Bank में रणनीतिक बिक्री पूरी कर लेगा।

Interim Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्त वर्ष 2024-25 में डिसइनवेस्टमेंट के लिए 50,000 करोड़ रुपये का टारगेट तय किया है। साथ ही उन्होंने इस वित्त वर्ष (2023-24) के डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट को घटाकर 30,000 करोड़ रुपये कर दिया है। पिछले साल 1 फरवरी को पेश बजट (Interim Budget) में सरकार ने इस वित्त वर्ष में डिसइनवेस्टमेंट के लिए 51,000 करोड़ रुपये का टारगेट तय किया था। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया। इसमें उन्होंने अगले वित्त वर्ष के लिए डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट का ऐलान किया।

अब तक सिर्फ 10,050 करोड़ जुटा सकी है सरकार

सरकार ने इस वित्त वर्ष का डिसइनवेस्टमेंट का टारगेट इसलिए घटाया है, क्योंकि अब तक सरकार सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचकर सिर्फ 10,050 करोड़ रुपये जुटा सकी है। इसकी वजह यह है कि कुछ सरकारी कंपनियों में रणनीतिक बिक्री का प्लान पूरा नहीं हो सका। पिछले कुछ सालों में डिसइनवेस्टमेंट टारगेट को लेकर सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। सरकार लगातार पांचवें साल डिसइनवेस्टमेंट के टारगेट से चूकी है।


यह भी पढ़ें : Interim Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने एजुकेशन के लिए पैसा घटाया

IDBI Bank और एससीआई में स्ट्रेटेजिक सेल अगले वित्त वर्ष में

डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) अगले वित्त वर्ष में शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) और IDBI Bank में रणनीतिक बिक्री पूरी कर लेगा। यह वित्त मंत्रालय के तहत आता है। IDBI Bank में हिस्सेदारी बेचने से सरकार को 15,000-16,000 करोड़ रुपये हासिल होने की उम्मीद है। SCI में स्ट्रेटेजिक सेल से सरकार को 3,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। विनिवेश से सरकार को मिलने वाला पैसा नॉन-टैक्स रेवेन्यू के तहत आता है। इससे सरकार को अपना बजट घाटा कम करने में मदद मिलेगी। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनावों को देखते हुए अगले कुछ महीनों में डिसइनवेस्टमेंट पर सरकार का फोकस कम रहेगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2024 6:09 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।