Budget 2024 Nirmala Sitharaman Speech Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने अर्थव्यवस्था को अच्छे से संभाला है। सामाजिक न्याय हमारे लिए सिर्फ एक स्लोगन नहीं है। बजट 2024 के बड़े अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Moneycontrol Hindi के साथ
Nirmala Sitharaman Budget 2024 Speech Highlights: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश कर दिया है। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वित्तीय चुनौतियों के बारे में जिक्र किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने चुनौतियों के बावजूद वित्तीय घाटे को कम करने का क
Nirmala Sitharaman Budget 2024 Speech Highlights: लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश कर दिया है। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान वित्तीय चुनौतियों के बारे में जिक्र किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार ने चुनौतियों के बावजूद वित्तीय घाटे को कम करने का काम किया है। उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय हमारे लिए सिर्फ एक स्लोगन नहीं है। बल्कि एक गवर्नेंस मॉडल है। हमने अर्थव्यवस्था को बेहतर ढंग से संभाला है।
वहीं बजट भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस बजट को युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब करार दिया। उन्होंने कहा कि ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान, सभी को सशक्त करेगा। बजट में सरकार का कुल खर्च 44.90 लाख करोड़ रुपए रहेगा। जबिक, पिछले साल के बजट में यह 45 लाख करोड़ रुपए था। हालांकि, टैक्सपेयर्स को इस बार भी निराशा ही हाथ लगी है, क्योंकि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया। हां, मिडिल क्लास के लिए जरूर सरकार 2 करोड़ और घर बनाने जा रही है।
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में 'सबका साथ सबका विकास' नारे के साथ की। उन्होंने कहा गरीब कल्याण से देश का कल्याण होगा। इसलिए इस सरकार का फोकस गरीब वर्ग पर रहा है। पीएम स्वनिधि योजना से 78 लाख वेंडर्स को मदद मिली है। 34 लाख करोड़ जनधन के जरिए सीधे बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किए गए हैं। 10 साल में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।
इससे पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में अंतरिम बजट को मंजूरी मिल गई है। ये बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में हुई। उम्मीद की जा रही है कि बरसात के इस मौमस में वित्त मंत्री भी आम जनता पर सौगातों की बौछार कर सकती हैं।
इससे पहले वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन पहुंचीं, जहां उन्होंने अंतरिम बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान एक तस्वीर भी सामने आई, जिसमें राष्ट्रपति बजट पेश किए जाने से पहले वित्त मंत्री को अपने हाथों से मीठा खिला रही हैं।