Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार (1 फरवरी) को संसद में 47.66 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बजट का दिल खोलकर स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस बजट में 2047 तक भारत को 'विकसित भारत' बनाने की मजबूत नींव रखी गई है। बता दें कि यह 18वीं लोकसभा के लिए होने वाले आम चुनाव से पहले सरकार का आखिरी प्रमुख आर्थिक दस्तावेज है।