Get App

Budget 2024: मोदी सरकार के बजट ने 'विकसित भारत' की रखी मजबूत नींव, अंतरिम बजट पर बोले एक्सपर्ट

Interim Budget 2024: स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने अस्पतालों के मौजूदा बुनियादी ढांचे का उपयोग करके और अधिक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की केंद्र की योजना की गुरुवार को प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह कदम स्वास्थ्य के प्रति समग्र प्रतिबद्धता को दर्शाता है। अन्य मेडिकल एक्सपर्ट्स ने कहा कि देश में और अधिक मेडिकल कॉलेजों की स्थापना महत्वपूर्ण है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 8:20 PM
Budget 2024: मोदी सरकार के बजट ने 'विकसित भारत' की रखी मजबूत नींव, अंतरिम बजट पर बोले एक्सपर्ट
Budget 2024: विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बजट का दिल खोलकर स्वागत किया है

Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार (1 फरवरी) को संसद में 47.66 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश किया। विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने बजट का दिल खोलकर स्वागत किया है। उनका कहना है कि इस बजट में 2047 तक भारत को 'विकसित भारत' बनाने की मजबूत नींव रखी गई है। बता दें कि यह 18वीं लोकसभा के लिए होने वाले आम चुनाव से पहले सरकार का आखिरी प्रमुख आर्थिक दस्तावेज है।

गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (CMD) नादिर गोदरेज ने कहा, "अंतरिम बजट 2024-25 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप समृद्ध और समावेशी भारत के निर्माण के लिए एक मजबूत नींव रखता है। हम समाज के हर वर्ग, विशेषकर 'गरीब', 'महिलाएं', 'युवा' और 'अन्नदाता' के सशक्तिकरण की भावना को दोहराते हैं।" वहीं, पीडब्ल्यूसी इंडिया के पार्टनर रैनेन बनर्जी ने कहा कि सरकार राजकोषीय विवेक के रास्ते पर है। खुशी है कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आंका गया राजकोषीय घाटे का लक्ष्य (5.8 प्रतिशत) हासिल कर लिया जाएगा।

उद्योग मंडल CII के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा कि अंतरिम बजट भारत की विश्व स्तर पर प्रशंसित आर्थिक रणनीति को दर्शाता है। आज पेश अंतरिम बजट पूंजीगत व्यय आधारित वृद्धि को प्राथमिकता देने की भारत की आर्थिक रणनीति के अनुरूप है।

इसके अलावा एयरलाइन स्पाइसजेट के सीएमडी और एसोचैम के अध्यक्ष अजय सिंह ने पीटीआई से कहा, "यह आत्मविश्वास से भरी सरकार का बजट है जो यह सुनिश्चित करना चाहती है कि भारत 2025 तक पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बन जाए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें