Budget 2024- बजट के दिन डेरिवेटिव बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कुछ उतार-चढ़ाव बजट की घोषणाओं के कारण दिखे तो कुछ अपने-अपने निजी कारण से दिखे। इंडिया सीमेंट्स (India Cements) और अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) में दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इनमें दिन के दौरान शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। शॉर्ट बिल्ड अप तब होता है जब स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ओपन इंटरेस्ट बढ़ता है। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act) के उल्लंघन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate (ED) ने इंडिया सीमेंट्स के कार्यालयों पर छापा मारा था। इससे स्टॉक में तेज बिकवाली देखने को मिली। फ्यूचर में ये स्टॉक 7 प्रतिशत तक गिरकर 244 रुपये पर बंद हुआ। इसका ओपन इंटरेस्ट 42 प्रतिशत बढ़ा।