Get App

बजट के दिन इंडिया सीमेंट्स, अरबिंदो फार्मा में दिखा शॉर्ट बिल्ड अप, जानें क्या रही वजह

Budget 2024- बजट के दिन डेरिवेटिव बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। India Cements और Aurobindo Pharma में दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इनमें दिन के दौरान शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। शॉर्ट बिल्ड अप तब होता है जब स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ओपन इंटरेस्ट बढ़ता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 9:11 PM
बजट के दिन इंडिया सीमेंट्स, अरबिंदो फार्मा में दिखा शॉर्ट बिल्ड अप, जानें क्या रही वजह
India Cements के कार्यालयों पर ED ने छापा मारा। इससे स्टॉक में तेज बिकवाली देखने को मिली। फ्यूचर में ये स्टॉक 7 प्रतिशत तक गिरकर 244 रुपये पर बंद हुआ

Budget 2024- बजट के दिन डेरिवेटिव बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कुछ उतार-चढ़ाव बजट की घोषणाओं के कारण दिखे तो कुछ अपने-अपने निजी कारण से दिखे। इंडिया सीमेंट्स (India Cements) और अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) में दिन की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। इनमें दिन के दौरान शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। शॉर्ट बिल्ड अप तब होता है जब स्टॉक की कीमत में गिरावट के साथ ओपन इंटरेस्ट बढ़ता है। विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (Foreign Exchange Management Act) के उल्लंघन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate (ED) ने इंडिया सीमेंट्स के कार्यालयों पर छापा मारा था। इससे स्टॉक में तेज बिकवाली देखने को मिली। फ्यूचर में ये स्टॉक 7 प्रतिशत तक गिरकर 244 रुपये पर बंद हुआ। इसका ओपन इंटरेस्ट 42 प्रतिशत बढ़ा।

एक और स्टॉक जो लगभग 7 प्रतिशत गिर गया, वह अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) था। रिपोर्ट्स में बाद में कहा गया कि अमेरिकी दवा नियामक (US drug regulator ) इसकी एक यूनिट पर जांच कर रहा था। स्टॉक का ओपन इंटरेस्ट 25 प्रतिशत बढ़कर पिछले एक साल में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

आज चोला फाइनेंशियल्स, एबीबी इंडिया, एस्कॉर्ट्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स और अल्केम लैब्स (Chola Financials, ABB India, Escorts, Jubilant Foodworks and Alkem Labs) वे अन्य स्टॉक्स रहे जिनमें शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें