Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट 2024 पेश कर दिया है। इसके तहत वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के लिए बजट एस्टिमेट 7500 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करते समय यह एस्टिमेट 7200 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया गया था। बाद में रिवाइज्ड एस्टिमेट 6881 करोड़ रुपये था। रिवाइज्ड एस्टिमेट की तुलना में आयुष्मान भारत स्कीम के लिए बजट 2024 का एस्टिमेट 9 प्रतिशत ज्यादा है।