1 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें फ्लैट नजर आ रही है। डॉलर में कमजोरी ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बढ़ी चिंता पर असर डाला है। इस बीच निवेशक ग्लोबल इकोनॉमी का अंदाजा लगाने के लिए कुछ आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे है।
1 फरवरी को इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतें फ्लैट नजर आ रही है। डॉलर में कमजोरी ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी से बढ़ी चिंता पर असर डाला है। इस बीच निवेशक ग्लोबल इकोनॉमी का अंदाजा लगाने के लिए कुछ आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे है।
एमसीएक्स पर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 47,670 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। वहीं चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 61,015 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते गोल्ड को कुछ सपोर्ट मिलता नजर आया है। हालांकि चीन के बाजार में लंबी साप्ताहिक छुट्टी के कारण सोने के भाव दायरे में बंधे नजर आ रहे है। बजट के दिन आज सोने पर बिकवाली का दबाव दिखने के संकेत मिल रहे है।
Swastika Investmart के Abhishek Chauhan का कहना है कि गोल्ड के भाव को 47,400 और उसके नीचे सपोर्ट है। अगर आज सोने में कोई बिकवाली आती है तो सोना हमें47,050 के आसपास जाता नजर आ सकता है। वहीं ऊपर की तरफ सोने के लिए 47,850 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है जबकि चांदी के लिए 60,000 पर सपोर्ट है । अगर चांदी इसके नीचे फिसलता है तो इसमें और दबाव आ सकता है।
Prithvi Finmart के मनोज कुमार जैन का कहना है कि 31 जनवरी को इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी दोनों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट पेश करने वाली है ।अगर सोने-चांदी में इंपोर्ट ड्यूटीकटौती का कोई प्रस्ताव आता है तो इन दोनों मेटल्स में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा डॉलर इंडेक्स में मुनाफावसूली के चलते इंटरनेशनल मार्केट मे सोने-चांदी के भाव को सपोर्ट मिल सकता है।
घरेलू बाजार में सोने पर रणनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि एमसीएक्स पर सोने में 47,500- 47,330 पर सपोर्ट है जबकि 47,770-47,950 पर रजिस्टेंस है। वहीं सिल्वर के लिए 60,600-60,300 पर सपोर्ट है जबकि 61,500-61,800 पर रजिस्टेंस है। सिल्वर में 60,800 के आसपास क्लोजिंग बेसिस पर 60,300 के स्टॉपलॉस के साथ 61,600 के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।