Get App

Economic Survey: GDP के अनुपात में 7 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर निवेश, स्थायी पूंजी निर्माण 15% रहने का अनुमान

Economic Survey 2022-23: निवेश के मोर्चे पर, इकोनॉमिक सर्वे को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021-22 में 'ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फार्मेशन (GFCF)' में 15 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखने को मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 3:25 PM
Economic Survey: GDP के अनुपात में 7 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर निवेश, स्थायी पूंजी निर्माण 15% रहने का अनुमान
सरकार ने सोमवार 31 जनवरी को जारी किया इकोनॉमिक सर्वे

Economic Survey 2022: निवेश के मोर्चे पर, इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey) को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2021-22 में 'ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फार्मेशन (GFCF)' में 15 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखने को मिलेगी। साथ ही उसे यह भी उम्मीद है कि इस मामले में भारत कोरोना-पूर्व के स्तर को भी हासिल कर लेगा।

आर्थिक सर्वे के मुताबिक, "सरकार की नीतियां कैपिटल एक्सपेंडिचर और बुनियादी ढांचे पर खर्च के जरिए विकास के चक्र को तेज करने पर जोर देती है। इसके चलते अर्थव्यवस्था में पूंजी का निर्माण हुआ है, जिससे वित्त वर्ष 2021-22 में इनवेस्टमेंट टू जीडीपी रेशियो बढ़कर 29.6 फीसदी पर पहुंच गया है, जो पिछले 7 सालों का उच्चतम स्तर पर है।

क्या होता है ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फार्मेशन?

सरकार और प्राइवेट सेक्टर की तरफ से फिक्स्ड एसेट पर कितना कैपिटल यानी पैसा खर्च किया जाना है, इसी के आकलन को ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फार्मेशन यानी सकल स्थायी पूंजी निर्माण (GFCF) कहा जाता है। यहां फिक्स्ड कैपिटल से आशय किसी सरकार या प्राइवेट कंपनी की तरफ से उस वित्त वर्ष या तिमाही में मशीनरी, वाहन, सॉफ्टवेयर, नई रिहायशी इमारतों, सड़क आदि पर किया गया खर्च शामिल होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें