Economic Survey 2022 : गिरावट के कई जोखिमों के बावजूद, भारत के एक्सटर्नल सेक्टर का अप्रत्याशित लेकिन शानदार लचीलापन इकोनॉमी में ग्रोथ के रिवाइवल के लिए अच्छा संकेत है। सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा, 2021-22 में यह बात कही गई। समीक्षा में अल्पावधि में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के दमदार वापसी के संकेत मिले हैं, जिसकी पॉलिसीमेकर्स द्वारा पहले उम्मीद नहीं की जा रही थी। सर्वे के मुताबिक, “ग्लोबल ट्रेड ग्रोथ में नरमी, शिपिंग रेट्स में बढ़ोतरी और कंटेनर्स की कमी की समस्या को देखते हुए यह उल्लेखनीय है।”