Get App

Economic Survey 2022 : निर्यात के मोर्चे पर दिखा दमखम, 2021-22 में लक्ष्य हो सकता है हासिल

बड़ी इकोनॉमीज द्वारा राहत पैकेज के ऐलान के कारण प्रमुख बाजारों में अच्छी रिकवरी, कंज्यूमर स्पेंडिंग में बढ़ोतरी, सेविंग और डिस्पोजेबिल इनकम में सुधार, ग्लोबल स्तर पर कमोडिटी की कीमतों में उछाल और एक्सपोर्ट को प्रोत्साहन दिए जान से 2021-22 में एक्सपोर्ट को मजबूती मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 3:30 PM
Economic Survey 2022 : निर्यात के मोर्चे पर दिखा दमखम, 2021-22 में लक्ष्य हो सकता है हासिल
भारत ने 2021-22 के लिए 400 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है

Economic Survey 2022 : गिरावट के कई जोखिमों के बावजूद, भारत के एक्सटर्नल सेक्टर का अप्रत्याशित लेकिन शानदार लचीलापन इकोनॉमी में ग्रोथ के रिवाइवल के लिए अच्छा संकेत है। सोमवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा, 2021-22 में यह बात कही गई। समीक्षा में अल्पावधि में एक्सपोर्ट और इंपोर्ट के दमदार वापसी के संकेत मिले हैं, जिसकी पॉलिसीमेकर्स द्वारा पहले उम्मीद नहीं की जा रही थी। सर्वे के मुताबिक, “ग्लोबल ट्रेड ग्रोथ में नरमी, शिपिंग रेट्स में बढ़ोतरी और कंटेनर्स की कमी की समस्या को देखते हुए यह उल्लेखनीय है।”

2021-22 के लिए 400 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट का है लक्ष्य

समीक्षा में संकेत किए गए कि 2021-22 के लिए 400 अरब डॉलर के एक्सपोर्ट के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की तुलना में, भारत ने 301.4 अरब डॉलर मूल्य के गुड्स के एक्सपोर्ट के साथ 75 फीसदी से ज्यादा का स्तर हासिल कर दिया जो अप्रैल-दिसंबर, 2021-22 के लिए तय 300 अरब डॉलर के लक्ष्य से ज्यादा है।

बड़ी इकोनॉमीज द्वारा राहत पैकेज के ऐलान के कारण प्रमुख बाजारों में अच्छी रिकवरी, कंज्यूमर स्पेंडिंग में बढ़ोतरी, सेविंग और डिस्पोजेबिल इनकम में सुधार, ग्लोबल स्तर पर कमोडिटी की कीमतों में उछाल और एक्सपोर्ट को प्रोत्साहन दिए जान से 2021-22 में एक्सपोर्ट को मजबूती मिली। चूंकि, ये सभी प्रमुख फैक्टर्स फिलहाल बने रहने का अनुमान है, इसलिए समीक्षा में अगले वित्त वर्ष में भी एक्सपोर्ट के शानदार प्रदर्शन का भरोसा जाहिर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें