Get App

इकोनॉमिक सर्वे 2022: कोरोना के दिए घाव से ठीक हो गया बैंकिंग सिस्टम, लेकिन कुछ दर्द अभी भी बाकी

Economic Survey 2022-23: देश के शेड्यूल कमर्शियल बैंकों का स्ट्रेस्ड एडवांस रेशियो बढ़कर सितंबर 2021 के अंत में 8.5 फीसदी पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 31, 2022 पर 2:13 PM
इकोनॉमिक सर्वे 2022: कोरोना के दिए घाव से ठीक हो गया बैंकिंग सिस्टम, लेकिन कुछ दर्द अभी भी बाकी
सरकार ने सोमवार 31 जनवरी को जारी किया इकोनॉमिक सर्वे

Economic Survey 2022: देश का बैंकिंग सिस्टम (Banking system) कोरोना महामारी (Covid-19) के दिए घाव से ठीक होता हुआ दिखा रहा है, लेकिन इसका कुछ असर अभी बाकी है। सोमवार 31 जनवरी को जारी इकोनॉमिक सर्वे (Economic Survey 2022) में यह बात कही गई। इकोनॉमिक सर्वे को बजट-पूर्व सर्वे भी कहा जाता है, जिसे सरकार हर साल बजट से एक दिन पहले जारी करती है।

इकोनॉमिक सर्वे यानी आर्थिक सर्वे में कहा गया, "देश के शेड्यूल कमर्शियल बैंकों का स्ट्रेस्ड एडवांस रेशियो बढ़कर सितंबर 2021 के अंत में 8.5 फीसदी पहुंच गया, जो एक साल पहले यानी सितंबर 2020 के अंत में 7.9 फीसदी था।"

सर्वे में कहा गया, "कोरोना महामारी के दौरान बहुत से लोन में मोरोटोरियम मुहैया कराए गए, कई नियमों में छूट दिए गए और स्पेशल व्यवस्थाएं की गई। इन सबके चलते रिस्ट्रक्चर्ड एसेट्स में बढ़ोतरी हुई और इसी की वजह से सितंबर 2021 के अंत तक में बैंकिंग सिस्टम का स्ट्रेस्ड एडवांस रेशियो बढ़ गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें