वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन लोक सभा में आम बजट पेश कर रहीं है। लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि FY22 में इकोनॉमिक ग्रोथ 9.2% पर रहने का अनुमान है। सरकार की योजना आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख नौकरियां देनें की है। इंफ्रा डेवलपमेंट बैंक और NARCL ने काम शुरू कर दिया है। ग्रोथ को बढ़ावा देने पर फोकस जारी है। आत्मनिर्भर भारत को अच्छा रिस्पॉन्स मिला मिला है। मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देनें के लिए शुरु की गई PLI स्कीमों को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है।
अपने बजट भाषण में उन्होंने आगे कहा कि एलआईसी का आईपीओ जल्द आने की उम्मीद है। पिछले बजट के फैसलों से इकोनॉमी में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है। इस बजट में अगले 25 सालों की नीव रखी गई है। हमारा जोर मध्यम वर्ग के लिए बेहतर जोर बनाने पर है। उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन से आर्थिक गतिविधियों में सुधार देखने को मिला है। आज के बजट में देश के नागरिकों के विकास पर जोर दिया गया है। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि ' Make In India'के तहत 60 लाख नौकरियां दी जाएगी।
इस बजट भाषण में उन्होंने आगे कहा कि "India at 100" के लिए PM गतिशक्ति योजना जरूरी है। PM गतिशक्ति योजना पूरी क्षमता के साथ जारी है। इस योजना में 2 चरणों में होगा। योजना में क्लीन एनर्जी, क्लाइमेट हमारी प्राथमिकता है। गति शक्ति योजना से राज्यों के इंफ्रास्ट्रक्चर मे सुधार आएगा।
पीएम गतिशक्ति योजना के तहत वर्ल्ड क्लास इंफ्रा तैयार किया जाएगा। 2022-23 तक नेशनल हाइवे नेटवर्क 25,000 KM तक करने की योजना है। सरकार हाईवे विस्तार पर 20,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
इस योजना में PPP मॉडल के तहत 4 मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क बनाए जाएगे और छोटे किसानों के लिए रेल इंफ्रा डेवलप किया जाएगा। इसके साथ 3 साल में 400 नई वंदे भारत ट्रेनें चलाएंगे। साथ ही 100 PM गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल बनाए जाएंगे। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों मे पर्वत माला रोप वे चलाए जाने की योजना है। FY23 में 8 नई रोप-वे का ऑर्डर दिया जाएगा और नई मेट्रो रेल के लिए इनोवेटिव फंडिंगके इनोवेटिंग तरीके अपनाए जाएगे।