Power stocks : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट में पावर सेक्टर के लिए बजटीय आवंटन में बढ़त की घोषणा के एक दिन बाद 2 फरवरी को सरकारी स्वामित्व वाली पावर कंपनियों एसजेवीएन, एनएचपीसी और पावर ग्रिड के शेयर 14 फीसदी तक की जोरदार तेजी देखने को मिली है। इस बजट में पावर सेक्टर के लिए 93,200 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जो पिछले साल के 79,616 करोड़ रुपये के संशोधित आवंटन से 17 फीसदी ज्यादा है।
एनएचपीसी का आवंटन 9,006 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,761 करोड़ रुपये किया गया
एनएचपीसी का आवंटन 9,006 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,761 करोड़ रुपये होने पर निवेशकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया जाहिर की है। एनएसई पर स्टॉक ये स्टॉक आज 12 प्रतिशत उछलकर 103 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो लगभग दो वर्षों में इसकी एक दिन की सबसे अच्छी बढ़त है। पिछले साल ये स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक रहा। पिछले साल निफ्टी में जहां 24 फीसदी की तेजी आई वही, ये स्टॉक 137 फीसदी भागा था।
स्टॉक में इसके ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) प्राइस 66 रुपये से 50 फीसदी की तेजी आ चुकी है। सरकार ने जनवरी में इस पावर फर्म में लगभग 4.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची जिससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 71 फीसदी हो गई है।
पावर ग्रिड का आवंटन 8,800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 12,250 करोड़ किया गया
इसी तरह अंतरिम बजट में पावर ग्रिड का आवंटन 8,800 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 12,250 करोड़ रुपये कर दिया गया है। एनएसई पर यह स्टॉक आज 5 फीसदी से ज्यादा उछलकर 281.40 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पिछले साल स्टॉक में 75 फीसदी और पिछले महीने में लगभग 50 फीसदी की तेजी आई है।
एसजेवीएन के शेयरों में आज दिखी 15 फीसदी तक की तेजी
पिछले कारोबारी सत्र की तेजी के क्रम को बढ़ाते हुए एसजेवीएन के शेयरों में आज 15 फीसदी तक की तेजी आई है। बजट 2024 में एसजेवीएन के लिए होने वाला बजटीय आवंटन 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 12,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है। जिसके चलते आज ये शेयर जोश में दिख रहा है। स्टॉक अपने OFS मूल्य 69 रुपये से दोगुने से ज्यादा बढ़ गया है। OFS को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था, जिससे कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 55 फीसदी हो गई है। पिछले छह महीनों में एसजेवीएन के शेयरों में 155 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।