Budget 2024 : बजट घोषणाओं के बाद स्टॉक मार्केट (Stock Market) में कुछ मुनाफावसूली देखी गई और निफ्टी 21,832 के इंट्राडे हाई से 135 अंक फिसलकर 21,697 पर बंद हुआ। आज बैंकिंग सेक्टर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के शेयरों में 6.15 फीसदी, इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों में 5.23 फीसदी, यूको बैंक (UCO Bank) के शेयरों में 4.96 फीसदी, और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के शेयरों में 4.68 फीसदी तक की रैली देखी गई। इंडियन ओवरसीज बैंक BSE मिडकैप में टॉप गेनर रहा।