Get App

Budget 2024 : बजट डे पर इन स्टॉक्स में दमदार रैली, ग्रुप-A के 39 शेयर रिकॉर्ड हाई पर, चेक करें लिस्ट

Budget 2024 : बजट के दिन करीब 168 शेयरों ने अपने नए लाइफ टाइम हाई को छू लिया। इनमें A-ग्रुप के 39 शेयर और B-ग्रुप के 43 शेयर शामिल हैं। आज बैंकिंग सेक्टर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी बैंक 199 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 7:57 PM
Budget 2024 : बजट डे पर इन स्टॉक्स में दमदार रैली, ग्रुप-A के 39 शेयर रिकॉर्ड हाई पर, चेक करें लिस्ट
Budget 2024 की घोषणाओं के बाद बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखी गई

Budget 2024 : बजट घोषणाओं के बाद स्टॉक मार्केट (Stock Market) में कुछ मुनाफावसूली देखी गई और निफ्टी 21,832 के इंट्राडे हाई से 135 अंक फिसलकर 21,697 पर बंद हुआ। आज बैंकिंग सेक्टर में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली है। इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) के शेयरों में 6.15 फीसदी, इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों में 5.23 फीसदी, यूको बैंक (UCO Bank) के शेयरों में 4.96 फीसदी, और बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के शेयरों में 4.68 फीसदी तक की रैली देखी गई। इंडियन ओवरसीज बैंक BSE मिडकैप में टॉप गेनर रहा।

बैंकिंग शेयरों में तेजी के बीच निफ्टी बैंक 199 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एक्सिस बैंक और एसबीआई ने मिलकर बैंक निफ्टी की बढ़त में लगभग 66 प्रतिशत का योगदान दिया। जिन सेक्टोरल इंडेक्स में आज सबसे अधिक तेजी देखी गई उनमें निफ्टी ऑटो इंडेक्स (0.53 फीसदी), निफ्टी एनर्जी इंडेक्स (0.44 प्रतिशत ) और निफ्टी पीएसयू इंडेक्स (3.11 फीसदी) शामिल हैं।

168 शेयरों ने छू लिया रिकॉर्ड हाई

बजट के दिन करीब 168 शेयरों ने अपने नए लाइफ टाइम हाई को छू लिया। इनमें A-ग्रुप के 39 शेयर और B-ग्रुप के 43 शेयर शामिल हैं। इस लिस्ट में आनंद राठी और मोनार्क नेटवर्क कैपिटल जैसे वित्तीय और स्टॉक ब्रोकिंग सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं, जिन्होंने आज नई ऊंचाई को छू लिया। इसके अलावा, ऑटो स्टॉक बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने रिकॉर्ड हाई को छू लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें