Get App

Budget से नहीं मिला Realty Stocks को सपोर्ट, लेकिन यह शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Budget 2024 effect on Realty Stocks: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इस बजट को लेकर रियल्टी सेक्टर को काफी उम्मीदें थीं। चूंकि यह अंतरिम बजट था तो इसमें बहुत बड़े ऐलान नहीं हुए जिसके चलते रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयर भरभराकर गिर पड़े। हालांकि एक शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 01, 2024 पर 5:25 PM
Budget से नहीं मिला Realty Stocks को सपोर्ट, लेकिन यह शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Realty Stocks पर आज सिर्फ Budget के ऐलानों का ही नहीं बल्कि अमेरिकी फेड के फैसले का भी असर पड़ा।

Budget 2024 effect on Realty Stocks: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इस बजट को लेकर रियल्टी सेक्टर को काफी उम्मीदें थीं। चूंकि यह अंतरिम बजट था तो इसमें बहुत बड़े ऐलान नहीं हुए जिसके चलते रियल्टी सेक्टर की कंपनियों के शेयर भरभराकर गिर पड़े। कैपिटल एक्सपेंडिचर में 11.11 फीसदी की बढ़ोतरी तो हुई लेकिन यह मार्केट की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। ऐसे में रियल्टी सेक्टर के शेयर 3 फीसदी तक टूट गए।

एक शेयर स्वान एनर्जी (Swan Energy) का है जो डेढ़ फीसदी से अधिक मजबूत तो हुआ है लेकिन इसकी वजह कंपनी की दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजे हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 220 करोड़ रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ जबकि दिसंबर 2022 तिमाही में इसे 15.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Budget के दिन डूबे निवेशकों के ₹35000 करोड़, इस कारण फिसला Sensex-Nifty

Realty Stocks का Budget के दिन ऐसा रहा हाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें