Budget 2024 : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 पेश करते वक्त सबसे ज्यादा संभावना वाले जिन 4 सेक्टर के बारे में बताया था, उनमें टूरिज्म शामिल था। वित्तमंत्री ने कहा था कि इन सेक्टर में अमृतकाल में दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ओवरऑल ग्रोथ में इनकी बड़ी हिस्सेदारी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि टूरिज्म सेक्टर में आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए काफी संभावनाएं हैं। साथ ही इस सेक्टर में नौकरियों के मौके भी बड़ी संख्या में पैदा किए जा सकते हैं। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा था कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों का सहयोग लिया जाएगा, प्रोग्राम के बीच सामंजस्य बनाया जाएगा और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।