Get App

Budget 2024 : अमृतकाल विजन के लिए टूरिज्म सेक्टर को मिल सकता है ज्यादा पैसा

Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2023 को अपने बजट भाषण में टूरिज्म सेक्टर पर बहुत जोर दिया था। उन्होंंने कहा था कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों का सहयोग लिया जाएगा, प्रोग्राम के बीच सामंजस्य बनाया जाएगा और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 12:12 PM
Budget 2024 : अमृतकाल विजन के लिए टूरिज्म सेक्टर को मिल सकता है ज्यादा पैसा
Budget 2024 : टूरिज्म डिपार्टमेंट ने स्वदेश दर्शन स्कीम को नया स्वरूप दिया है। टूरिस्ट और डेस्टिनेशन को ध्यान में रख इसके तहत सस्टेनेबल टूरिज्स स्पॉट्स विकसित किए जा रहे हैं। टूरिज्म मंत्रालय ने रूरल टूरिज्म विलेज पोर्टल की भी शुरुआत की है।

Budget 2024 : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 पेश करते वक्त सबसे ज्यादा संभावना वाले जिन 4 सेक्टर के बारे में बताया था, उनमें टूरिज्म शामिल था। वित्तमंत्री ने कहा था कि इन सेक्टर में अमृतकाल में दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ओवरऑल ग्रोथ में इनकी बड़ी हिस्सेदारी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि टूरिज्म सेक्टर में आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए काफी संभावनाएं हैं। साथ ही इस सेक्टर में नौकरियों के मौके भी बड़ी संख्या में पैदा किए जा सकते हैं। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा था कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों का सहयोग लिया जाएगा, प्रोग्राम के बीच सामंजस्य बनाया जाएगा और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

50 टूरिज्म डेस्टिनेंशस विकसित करने पर फोकस

सरकार ने टूरिज्म सेक्टर में नौकरियों को मौके पैदा करने के लिए इस वित्त वर्ष के दौरान कई कदम उठाए। टूरिज्म के नए डेसिटनेशंस को डेवलप करने पर फोकस किया गया। इस सेक्टर से जुड़े लोगों की स्किल को बेहतर बनाने की कोशिश शुरू की गई। धार्मिक टूरिज्म सर्किट्स को बढ़ावा देने के साथ ही रूरल टूरिज्म को विकसित करने के उपाय किए गए। सरकार कम से कम 50 टूरिज्म डेस्टिनेशंस को विकसित करने की कोशिश कर रही है। इनके फिजिकल कनेक्टिविटी और वर्चुअल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। हाई स्टैंडर्ड फूड की उपलब्धता की कोशिश की जा रही है। पर्यटकों की सुरक्षा पर भी फोकस बढ़ाया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें