Budget 2024 : अमृतकाल विजन के लिए टूरिज्म सेक्टर को मिल सकता है ज्यादा पैसा

Budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2023 को अपने बजट भाषण में टूरिज्म सेक्टर पर बहुत जोर दिया था। उन्होंंने कहा था कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों का सहयोग लिया जाएगा, प्रोग्राम के बीच सामंजस्य बनाया जाएगा और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 12:12 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2024 : टूरिज्म डिपार्टमेंट ने स्वदेश दर्शन स्कीम को नया स्वरूप दिया है। टूरिस्ट और डेस्टिनेशन को ध्यान में रख इसके तहत सस्टेनेबल टूरिज्स स्पॉट्स विकसित किए जा रहे हैं। टूरिज्म मंत्रालय ने रूरल टूरिज्म विलेज पोर्टल की भी शुरुआत की है।

Budget 2024 : फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2023 पेश करते वक्त सबसे ज्यादा संभावना वाले जिन 4 सेक्टर के बारे में बताया था, उनमें टूरिज्म शामिल था। वित्तमंत्री ने कहा था कि इन सेक्टर में अमृतकाल में दौरान बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ओवरऑल ग्रोथ में इनकी बड़ी हिस्सेदारी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि टूरिज्म सेक्टर में आंत्रप्रेन्योरशिप के लिए काफी संभावनाएं हैं। साथ ही इस सेक्टर में नौकरियों के मौके भी बड़ी संख्या में पैदा किए जा सकते हैं। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा था कि टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 में राज्यों का सहयोग लिया जाएगा, प्रोग्राम के बीच सामंजस्य बनाया जाएगा और पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे घरेलू और विदेशी दोनों तरह के पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

50 टूरिज्म डेस्टिनेंशस विकसित करने पर फोकस

सरकार ने टूरिज्म सेक्टर में नौकरियों को मौके पैदा करने के लिए इस वित्त वर्ष के दौरान कई कदम उठाए। टूरिज्म के नए डेसिटनेशंस को डेवलप करने पर फोकस किया गया। इस सेक्टर से जुड़े लोगों की स्किल को बेहतर बनाने की कोशिश शुरू की गई। धार्मिक टूरिज्म सर्किट्स को बढ़ावा देने के साथ ही रूरल टूरिज्म को विकसित करने के उपाय किए गए। सरकार कम से कम 50 टूरिज्म डेस्टिनेशंस को विकसित करने की कोशिश कर रही है। इनके फिजिकल कनेक्टिविटी और वर्चुअल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा रहा है। हाई स्टैंडर्ड फूड की उपलब्धता की कोशिश की जा रही है। पर्यटकों की सुरक्षा पर भी फोकस बढ़ाया जा रहा है।


यह भी पढ़ें : Budget 2024 : ओलंपिक्स और एशियाई खेलों में भारत के मेडल्स बढ़ेंगे, खेल मंत्रालय को मिलेंगे ज्यादा पैसे

स्वदेश दर्शन स्कीम में बदलाव

टूरिज्म डिपार्टमेंट ने स्वदेश दर्शन स्कीम को नया स्वरूप दिया है। टूरिस्ट और डेस्टिनेशन को ध्यान में रख इसके तहत सस्टेनेबल टूरिज्स स्पॉट्स विकसित किए जा रहे हैं। टूरिज्म मंत्रालय ने रूरल टूरिज्म विलेज पोर्टल की भी शुरुआत की है। इस पोर्टल पर रूरल डेस्टिनेशंस और होमस्टे के बारे में जानकारियां उपलब्ध हैं। इस पर रूरल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार और इंडस्ट्री की तरफ से की गई पहल के बारे में भी बताया गया है। मंत्रालय ने सस्टेनेबल टूरिज्म के लिए नेशनल स्ट्रेटेजी तैयार की है। सितंबर 2023 में ट्रेवल फॉर लाइफ इनिशिएविट लॉन्च की गई।

प्रसाद स्कीम के तहत धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

प्रसाद स्कीम (Prashad Scheme) के तहत सरकार देशभर में धार्मिक और हेरिटेज साइट्स पर पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ा रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए राज्यों के साथ मिलकर प्रोजेक्ट्स की पहचान की गई है। इन्हें संबंधित एजेंसियों और राज्य सरकारों की मदद से पूरा किया जा रहा है। टूरिज्म स्पॉट्स पर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए सोलर प्लांट्स लगाए जा रहे हैं। ईवी चार्जिंग स्टेशंस बनाए जा रहे हैं। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल शुरू किया गया है।

वेस्टलैंड के अधिकतम इस्तेमाल के लिए अमृत धरोहर स्कीम

अमृत धरोहर स्कीम के तहत सरकार ने अगले तीन साल में वेस्टलैंड के अधिकतम इस्तेमाल के साथ ही बायडायवर्सिटी को बढ़ावा देने का लक्ष्य तय किया है। लोकल कम्युनिटीज की इनकम बढ़ाने के लिए ईको-टूरिज्म से जुड़ी संभावनाओं के इस्तेमाल पर फोकस किया गया है। 'देखो अपना देश' इनिशिएटिव के तहत उद्यमशिलता को बढ़ावा दिया जा रहा है। इंडिया ने देश के 60 शहरों में जी20 की 200 मीटिंग्स आयोजित किए। इन शहरों में ग्लोबल टूरिस्ट्स की आवक हुई, जिससे इंडिया वर्ल्ड टूरिज्म मैप पर उभरने लगा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 28, 2023 12:06 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।